बेहद गर्मी के दौरान सांकरा में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप्प, गर्मी से आम जनता के हाल-बेहाल
बेहद गर्मी के दौरान सांकरा में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप्प, गर्मी से आम जनता के हाल-बेहाल
सुरेंद्र जैन/धरसींवा
धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण भीषण गर्मी में हो रही घण्टो की बिजली कटौती से भारी हलाकान हैं बार बार बिजली गुल होना और घण्टो की कटौती का विपरीत प्रभाव नल जल प्रदाय पर भी पड़ रहा है।
धरसींवा विधानसभा के सांकरा में बैंसे तो दिन भर ओर रातभर बार बार बिजली की आंख मिचौनी चलती ही रहती है लेकिन आज सुबह से ही विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप्प है
भीषण गर्मी में सुबह तकरीबन दस बजे से बिजली आपूर्ति ठप्प होने से जहां घरेलू महिलाये बच्चे गर्मी से हलाकान हैं तो वहीं व्यापारियों का व्यापार भी चोपट हो रहा है
*आखिर सांकरा में ही "बिजली कटौती क्यों*
सांकरा में सुबह से बिजली आपूर्ति ठप्प है जबकि आधा किलो मीटर की दूसरी पर स्थित सोंडरा गांव में बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू है वहीं धरसींवा में भी बिजली सप्लाई चालू है लेकिन सांकरा सहित कुछ गांवों में बिजली आपूर्ति ठप्प है।
*अधिकारीयों की घोर लापरवाही,रात में भी अघोषित बिजली कटौती*
भीषण गर्मी के बाबजूद सांकरा व आसपास के ग्रामीण अंचलों में दिन के साथ ही रात को भी घण्टो अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे जनता परेसान है।
*बिजली से पेयजल आपूर्ति प्रभावित*
घण्टो की बिजली कटौती ओर बार बार बिजली सप्लाई बंद होने का विपरीत प्रभाव नल जल प्रदाय योजना पर भी पड़ रहा है
सांकरा की पानी टँकी भरने में इन दिनों लगभग दस घण्टे लगते हैं नलघर प्रभारी टँकी भरने मोटर चालू करते हैं और अक्सर बिजली गुल हो जाती है कभी कभी दिन में घण्टो ओर रात में घण्टो बिजली गुल होने से पानी की टँकी भर नहीं पाती इससे ग्रामीणों को पेयजल की भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पाती