*परसदा के 46 परिवारों ने किया भाजपा प्रवेश*
*परसदा के 46 परिवारों ने किया भाजपा प्रवेश*
नवापारा (राजिम)
रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को जीत दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू लगातार विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्त्ता एवं लोगों से संपर्क कर भाजपा के जीत के लिए समर्थन मांग रहे हैं.
इसी तारतम्य मे 05 मई को अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ऊपरवारा में ग्राम परसदा के 46 परिवारों ने वरिष्ठ नेता रतिराम साहू के सहमति एवं टीकू यादव व रमेश वर्मा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति एवं क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार के कार्य शैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लिया. इस अवसर पर विधायक इंद्र कुमार साहू ने कहा कि हमें देश के उज्जवल भविष्य के लिए विकसित, विकासशील और समृद्ध भारत निर्माण के लिए पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए हमें रायपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाने हेतु मतदान करना भी है और लोगों को प्रोत्साहित कर मतदान करवाना भी है.आज भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश लेने वालों में घनश्याम यादव, होरी लाल यादव, चंद्रहास यादव, लक्ष्मण यादव, विशाल यादव कोमल यादव,डेरहू यादव, लक्ष्मण यादव, नंदू यादव, दिनेश यादव,इतवारी यादव, भरोसा यादव सहित ग्राम परसदा के 46 परिवारों ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया.*