*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय शासकीय कुलेश्वर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवक द्वारा मतदान के लिए घर-घर दिया आमंत्रण*
*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय शासकीय कुलेश्वर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में स्वयंसेवक द्वारा मतदान के लिए घर-घर दिया आमंत्रण*
नवापारा-(राजिम)
सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय शासकीय कुलेश्वर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में खोली पारा बस्ती में मतदान के लिए घर- घर आमंत्रण पत्र व पीला चांवल लेकर पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी रायपुर जिला सह-संयोजक डॉ आरके रजक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत लगातार गोबरा बस्ती ग्राम कुर्रा पिपरौद डोगीतराई हंसदा न.2 अंतिम पड़ाव में खोली पारा बस्ती में पीला चांवल व आमंत्रण पत्र लेकर स्वयंसेवक व प्रो एस आर बडडे बबला ईगले मितेश डिकेश भोपेश यशवंत टामेश्वर साक्षी ठाकुर नितलेश कुमार, तीजु साहू, सुरेंद्र साहू, गुलशन साहू, लुकेश्वरी, मानसी साहू, तेजस्वरी, इंदु, ओमकुमारि, कविता , आरती साहू, ममता , खुशबु, फॉरचुं, गीतांजलि, निशा यादव, लकी साहू, विनीता ने जन-जागरूकता के माध्यम से संदेश दिया गया कि निष्पक्ष व निःस्वार्थ भाव से शत-प्रतिशत अपने बहुमूल्य मतों का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें एवं दूसरो को भी प्रेरित करें। स्वयंसेवकों ने मजदूरों नवयुवकों को नारे श्लोगन के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया। साथ ही मतदान करना हमारा अधिकार है। एक वोट किसी का भाग्य विधाता लोकतंत्र का महापर्व वोट न हो किसी का बेकार के नारे लगाए। डॉ आरके रजक प्रो एस आर बडडे बबला ईगले सहित 36 स्वयंसेवक ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। आगामी लोकसभा चुनाव में स्वयंसेवक मतदान मित्र के रूप में सेवा देंगे।