*भगवान परशु राम जन्मोत्सव पर अभिषेक पूजन एवं शोभायात्रा ,स्नेह भोज का आरंग नगर मे होगा कार्यक्रम, उपस्थिति के लिए किय्र सादर अपील*
*भगवान परशु राम जन्मोत्सव पर अभिषेक पूजन एवं शोभायात्रा ,स्नेह भोज का आरंग नगर मे होगा कार्यक्रम, उपस्थिति के लिए किय्र सादर अपील*
आरंग
*प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ब्राह्मण समाज आरंग, ब्राह्मण समाज "महिला प्रकोष्ठ" एवं ब्राह्मण समाज "युवा प्रकोष्ठ" के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण, आप सभी को आमन्त्रित करते हुए हर्ष हो रहा है कि ब्राह्मण समाज भवन ब्राह्मण पारा आरंग में "वैशाख, शुक्ल पक्ष,अक्षय तृतीया, दिन -शुक्रवार,दिनांक 10-05-24 को समय प्रातः 11:30 बजे से "भगवान परशु राम प्राकट्योत्सव" के पावन पर्व के उपलक्ष्य पर भगवान श्री परशुराम जी का अभिषेक पुजन, भोग प्रसाद वितरण एवं दोपहर 2 बजे से शरबत वितरण (युवा सदस्यों द्वारा) बस स्टेण्ड आरंग के पास किया जावेगा।*
*द्वितीय दिवस दिनांक वैशाख शुक्ल पक्ष 4, दिन -शनिवार, दिनांक 11-05-2024 शाम 4:00 बजे से भब्य शोभायात्रा कार्यक्रम, स्थान-ब्राह्मण पारा आरंग से व रात्रि स्नेह भोज मिलन समारोह तथा साथ में "माँ भक्ति जगराता ग्रुप" द्वारा भजन संध्या का नवीन ब्राह्मण समाज भवन खरोरा रोड आरंग में आयोजित किया गया हैं उक्त सभी कार्यक्रम में आप सभी की उपस्थिति सपरिवार सादर अनिवार्य अपेक्षित है*
*कार्यक्रम--*
*अभिषेक पूजन- दिनांक 10/05/24,दिन- शुक्रवार 11:30 बजे से--*
*ठंडा शरबत वितरण-*
*10/05/24,दिन-शुक्रवार 2 बजे से-- स्थान-बस स्टेण्ड आरंग के पास*
*शोभायात्रा--- दिनांक 11/05/24, दिन- शनिवार,शाम 4:00 बजे से स्थान-ब्राह्मण पारा आरंग से*
*स्नेह भोज एवम भजन संध्या- रात्रि 8:30 बजे से*
*स्थान -नवीन ब्राह्मण समाज भवन, खरोरा रोड आरंग*
*नोट-सभी पुरुष व महिला सदस्यगण एवं बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में आवे*
*विनीत*
*ब्राह्मण समाज आरंग*
*ब्राह्मण समाज,"महिला प्रकोष्ठ"*
*ब्राह्मण समाज,"युवा प्रकोष्ठ"*