शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा के ब्रिलियंट छात्राओं ने सफलता का लहराया परचम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा के ब्रिलियंट छात्राओं ने सफलता का लहराया परचम

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा के ब्रिलियंट छात्राओं ने सफलता का लहराया परचम



नवापारा (राजिम)

  शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला में दसवीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा. 

कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 73.12 प्रतिशत तथा कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 82.94 % रहा.

कला संकाय 73.91 प्रतिशत,विज्ञान संकाय का 90.24% ,वाणिज्य संकाय का परिणाम 97.29% रहा.

कक्षा दसवीं में कुमारी हिना साहू ने 94.33% के साथ पूरी शाला में प्रथम स्थान प्राप्त किया. सरला साहू ने 93.33% के साथ द्वितीय,सुमन टंडन ने 93% के  साथ तृतीय,  लीमा देवांगन ने 92.66% के साथ चतुर्थ, कृति सूर्यवंशी ने 88.83 % के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया.

वहीं कक्षा 12वीं कला संकाय में कुमारी ऋषिका 86.6 प्रतिशत के साथ प्रथम, रेणुका 79% के साथ द्वितीय, भुनेश्वरी 77.5% तृतीय,सोनिया 77.4% चतुर्थ, गणेश्वरी 74.4% के साथ पंचम स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में कुमारी सेजल सूर्यवंशी ने 81. 2% प्राप्त कर प्रथम स्थान, सुषमा साहू 81% द्वितीय स्थान,शाहीन खातून 79% तृतीय स्थान, गुंजन 78% चतुर्थ स्थान,हिना ध्रुव ने 73% के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया.

कॉमर्स संकाय में कुसुम गिलहरे 88.8% के साथ प्रथम, तेजेश्वरी देवांगन व साधना यादव 87.27%के साथ दोनों द्वितीय,कंचन विश्वकर्मा 77.6% के साथ तृतीय,एवं माधवी देवांगन 77.4% के साथ चतुर्थ स्थान पर रहीं.

इस प्रकार वाणिज्य संकाय की छात्रा कुसुम गिलहरे ने तीनों संकाय मिलाकर 88.8% लेकर हमारे स्कूल में प्रथम स्थान अर्जित किया है.

बच्चों की इस सफलता पर संस्था प्राचार्य सरिता नासरे एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्राओं की इस सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads