विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री भागीरथी बघेल का सेवानिवृत्त होने पर समन्वयक संघ अभनपुर द्वारा भव्य बैंड बजे के साथ विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री भागीरथी बघेल का सेवानिवृत्त होने पर समन्वयक संघ अभनपुर द्वारा भव्य बैंड बजे के साथ विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम

विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री भागीरथी बघेल का सेवानिवृत्त होने पर समन्वयक संघ अभनपुर द्वारा भव्य बैंड बजे के साथ विदाई एवं सम्मान समारोह  कार्यक्रम



अभनपुर

 विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक श्री भागीरथी बघेल का शासकीय पद से सेवानिवृत्त होने पर समन्वयक संघ अभनपुर द्वारा सेजेस अभनपुर में भव्य विदाई एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आरंभ माता सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ।








इस कार्यक्रम में डी ई ओ श्री विजय खंडेलवाल, जिला मिशन समन्वयक श्री के एस पटले, सहायक संचालक श्री एम मिंज उपस्थित थे, जिन्होंने बघेल जी द्वारा शासकीय आदेशों के क्रियान्वयन और नेतृत्व क्षमता की सराहना की। भागीरथी बघेल जी को पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, छाता,वस्त्र एवं अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों एवं समन्वयक साथियों ने अपने उदबोधन में बघेल जी को शुभकामनाओं के साथ उनके उत्तम स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना की। समन्वयक संघ के अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल ने कहा की बीआरसीसी भागीरथी बघेल जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से अभनपुर विकासखंड अग्रणी रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा श्री भागीरथी बघेल हमारे संघ के संरक्षक रहेंगे।श्री भागीरथी बघेल जी ने कहा की बीआरसीसी पद का कार्यकाल अविस्मरणीय रहेगा,उच्च कार्यालय के सभी प्रकार के आदेशों निर्देशों के क्रियान्वयन में सभी समन्वयक एवं स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला । उन्होंने कहा की हम सबको अपना कार्य ईमानदारी से समयसीमा में पूर्ण करना चाहिए।कार्यक्रम के पश्चात ससम्मान बैंड बाजे के साथ उनके निवास तक सभी  उन्हे पहुंचाने गए।इस अवसर पर बीईओ अभनपुर श्रीमती धनेश्वरी साहू, बीआरसीसी अभनपुर श्री राकेश साहू,एबीईओ श्री अजय वर्मा, एबीईओ श्री राजेश साहू, विकासखंड आरंग, धारसिंवा, तिल्दा के बीआरसीसी क्रमश: श्री मातलिनंदन वर्मा, श्री मुरारी प्रसाद वर्मा,श्री संतोष कुमार शर्मा, यूआरसिसी श्री शिरीष तिवारी,प्राचार्य श्री एस एन साहू, श्री एस एल कुलदीप,श्रीमती दीपिका सिंह,श्री ईश्वर राम साहू,श्री मदनगोपाल रात्रे,श्री भागवत प्रसाद नेताम,  टी श्री लाल नायर, व्याख्याता श्री डी पी साहू,समस्त संकुल समन्वयक तुलाराम रात्रे,विनोद साहनी, नागेंद्र कुमार कंसारी, यशवंत साहू, कोमलचंद साहू, अखिलेश जोशी, रमेश कुर्रे, युगलकिशोर साहू, टिकेंद्र साहू, बिरेंद्र पांडे, बिरेंद्र यादव, सीताराम यादव, शिवकुमार साहू, श्रवण देवांगन, अजय  दास, ज्ञानेश बघेल, भास्कर साहू, व्यासनारायण पटेल, राधेश्याम बंजारे, यादव राम साहू, मनोज बारले, भूपेश साहू, गुरुचरण साहू, धनेश ध्रुव, राजेश सोनकर, सुरेंद्र बंजारे,  विश्वनाथ जोगी, भरत साहनी, विजय साहू, गंगाप्रसाद नागरची, भोलाराम साहू, ओमप्रकाश कुर्रे, पारथ साहू, बी आर सी सी कार्यालय के स्टाफ माधुरी गोस्वामी,आशीष गुप्ता, तोरण यादव, पुष्पेंद्र जायसवाल, यशवंत पटेल, देवनारायण सिन्हा उपस्थित थे। मंच संचालन शिवकुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन बुद्धेश्वर बघेल द्वारा किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads