*सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत*
*सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत*
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग में केजी 1 से 11 वीं तक के बच्चों का परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक श्री लखनलाल सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर उपाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव श्री सूरज सोनकर, सह सचिव श्री सियाराम सोनकर, प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी,प्रधान पाठिका श्रीमती भारती वर्मा,परीक्षा प्रभारी दुर्गेश साहू,गुपेश साहू,रोहित यादव,गौतम जलक्षत्री,रवि सोनकर सहित सभी गुरुजनों के द्वारा माँ शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
परिणाम की घोषणा के पूर्व विद्यालय की प्राचार्य ने कहा कि जिस प्रकार से एक किसान साल भर मेहनत करके अपने पके हुए फसलों को देखकर आनंदित होता है वैसे ही एक शिक्षक तब आनंदित होता है जब उनके सारे विद्यार्थी अच्छे नंबरों के साथ उत्तीर्ण होकर एक सफल इंसान बनते हैं। और आगे बेहतर मुकामों को प्राप्त करते हैं। आप सभी को इस परिणामों के लिए बधाई और शुभकामनाएं । विद्यालय के अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ने कहा कि जीवन पूरी तरह से परीक्षा ही है हर दिन एक नई परीक्षा के लिए तैयार रहना पड़ता है इसलिए कभी किसी का अंक कम आता है तो निराश नहीं होना चाहिए वह हमें और मेहनत करने की सीख देता है और हमें नई प्रेरणा मिलती है।
उद्बोधन पश्चात सभी टॉप टेन विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व प्रथम ,द्वितीय को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही वार्षिक खेल महोत्सव, सृजन खेल महोत्सव, सृजन विज्ञान प्रदर्शनी ,सर्वाधिक उपस्थित में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया।
विद्यालय में केजी 1 अ से प्रथम स्थान पर आकाश कुमार लोधी 98.4%, द्वितीय इशिता निर्मलकर 98%, केजी 1ब से प्रथम मयंक यादव 97.2%,
द्वितीय हिमांशु यादव 96.4, केजी 1 स से प्रथम योगिता साहू 98 , द्वितीय रिया पटेल 96.4,
केजी 2 अ प्रथम भावेश गोंड़ 97.2 ,द्वितीय देविका चंद्राकर 96.8, केजी 2 ब प्रथम हर्षित साहू 98 , द्वितीय लव्या निर्मलकर 96.8, केजी 2 स प्रथम स्नेहल सोनकर 96.8, द्वितीय खुशबू साहू 96 , पहली अ से प्रथम प्रभा साहू 98, द्वितीय लोकेश यादव 97.11, पहली ब से प्रथम लवण्या साहू 98.66, द्वितीय नोमिन निषाद 96.88, दूसरी अ प्रथम रानू लोधी 97.33, द्वितीय लभ्यांश देवांगन 97.11, दूसरी ब प्रथम तिमांशु लोधी 98.66, द्वितीय मोरज साहू 97.33, तीसरी अ से प्रथम महिमा यादव 98.33, द्वितीय सारिका लोधी 93.5 , तीसरी ब प्रथम मोहम्मद वासिफ रजा 95.5, द्वितीय पूणेंद्र पटेल 95.3, चौथी अ प्रथम जान्हवी साहू 94.66 , द्वितीय परिधि राजपूत 94 , चौथी ब प्रथम शुभ देवांगन 95.83 , द्वितीय सपना चंद्राकर 88.33, पाँचवी अ प्रथम ईशा साहू 93.16 , द्वितीय रेयांश साहू 87.33, पाँचवी ब प्रथम प्रियांशी साहू 93.5, द्वितीय गरिमा देवांगन 88 , छठवी अ प्रथम जितेंद्र साहू 90.5, द्वितीय कुहू वैष्णव 90.16, छठवी ब प्रथम उमंग कुमार साहू 95.61, द्वितीय लुविना चंद्राकर 93.5, सातवीं अ प्रथम अनन्या द्विवेदी 96.33, द्वितीय जया साहू 96.16,
सातवीं ब प्रथम रुद्रप्रताप सरपार 97, द्वितीय सुहाना हिरवानी 96.94, आठवीं अ प्रथम ख्याति साहू 97.88 , द्वितीय आयुषी सोनकर 96.16 , आठवीं ब प्रथम मनीष सोनकर 98 , द्वितीय नेहा रात्रे 94.27, नवमी अ प्रथम यान्शु सोनकर 95.83, द्वितीय खुशबू साहू 92.83, नवमी ब प्रथम विनायक जलक्षत्री 91.5, द्वितीय नैतिक साहू 90.83, नवमी स प्रथम मनीष कुमार साहू 98.7, द्वितीय प्रतिभा साहू 95.5, ग्यारहवीं कला संकाय से प्रथम रामचंद्र सोनकर 91.2 , द्वितीय नेहा लोधी 90.8, ग्यारहवीं कॉमर्स संकाय से प्रथम पुष्कर साहू 94.4, द्वितीय दीपिका साहू 90, ग्यारहवीं गणित संकाय से प्रथम लक्ष्मण कुमार सोनकर 94.6 , द्वितीय हरषित शुक्ला 86.4, ग्यारहवीं जीव विज्ञान संकाय से प्रथम संतोषी यादव 88.8 , द्वितीय रिमझिम जलक्षत्री 87.2 लेकर अपना स्थान बनाने में सफल रहे।इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की गई।