*सोनकर समाज आरंग राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने की क्षेत्रीय विधायक से सौजन्य मुलाकात* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सोनकर समाज आरंग राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने की क्षेत्रीय विधायक से सौजन्य मुलाकात*

*सोनकर समाज आरंग राज के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने की क्षेत्रीय विधायक से सौजन्य मुलाकात*



आरंग 

सोनकर समाज आरंग राज पं. क्र.3275 के  नव निर्वाचित पदाधिकारियों  ने क्षेत्रीय विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब से सौजन्य मुलाकात की तो वहीं विधायक ने सभी नवनिर्वाचित सोनकर  समाज  के पदाधिकारियों एवं शाला प्रबंधन समिति सृजन सोनकर विद्या मंदिर के पदाधिकारियों को मिठाई खिला कर शुभकामना प्रेषित किए। इस अवसर पर  नवनिर्वाचित अध्यक्ष  श्री लखन लाल सोनकर, उपाध्यक्ष श्री शंकर लाल सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री मदन मोहन सोनकर, सचिव श्री धरम सोनकर, सह सचिव श्री तोकेराम सोनकर विद्यालय प्रबंधन समिति से अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर ,उपाध्यक्ष श्री सियाराम सोनकर  , कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र सोनकर, सचिव  श्री सूरज सोनकर  , सह सचिव श्री सतीश सोनकर सहित सोनकर समाज केमुख्य निर्वाचन अधिकारी सोनकर समाज आरंग राज श्री मदन लाल सोनकर सह निर्वाचन अधिकारी सोनकर समाज आरंग राज श्री योगेंद्र सोनकर  को विधायक ने चुनाव को बेहतर तरीके से समपन्न कराने हेतु बधाई दी।इस अवसर पर समाज के सदस्य  कार्तिक सोनकर, विष्णु सोनकर, लेखराज सोनकर, तोषण सोनकर, राजकुमार सोनकर ,दीना सोनकर,मोहन सोनकर भी उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads