कराटे,कैरम,क्ले आर्ट,पेपर क्राफ्ट एवम विविध गतिविधियों से समर कैंप गतिमान
कराटे,कैरम,क्ले आर्ट,पेपर क्राफ्ट एवम विविध गतिविधियों से समर कैंप गतिमान
आरंग
ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यालयों में चल रहे समर कैंप की क्रियात्मक गतिविधियों से विद्यार्थी आनंद एवं उत्साह के साथ नई-नई कलात्मक चीज बनाना सीख रहे हैं। वही भंडारपुरी में में छात्राएं आत्मरक्षा के लिए कराटे सीख रहे हैं तथा ग्राम बोरिद के बच्चे पेपर क्राफ्ट के अंतर्गत पेपर पपेट से विभिन्न पशु पक्षियों की आकृति बनाना, एवं पुराने कैलेंडर, जन्मोत्सव कार्ड, शादी कार्ड आदि से गिफ्ट बॉक्स बनाना मनोरंजन के साथ साथ तल्लीनता से सीख रहे हैं साथ ही आरंग, डूमहा, सिवनी, परसकोल,घोट, कायाबांधा, पीएमश्री भानसोज व आरंग, गुमा , पिरदा, कोसमखुटा, मुनगेसर आदि व सभी संकुलो से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्तियों से आकृति बनाना, क्ले आर्ट , शतरंज, लूडो, कैरम के खेल, गणित के जादू, गुलदस्ते बनाना,रिदम समय के साथ थाली खेल आदि भी सीख रहे हैं बीइओ कुर्रे, बीआरससी वर्मा आरंग एवं उनकी टीम के द्वारा सतत निरीक्षण कर उनका उत्साह भी बढ़ाया जा रहा है।