ग्राम तोरला में अवैध मुरम खनन ,लोगो व मवेशियों के लिये बना जोखिम, बना डाला बेतहाशा खाई, जनप्रतिनिधि औऱ खनिज विभाग के अधिकारी मौन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ग्राम तोरला में अवैध मुरम खनन ,लोगो व मवेशियों के लिये बना जोखिम, बना डाला बेतहाशा खाई, जनप्रतिनिधि औऱ खनिज विभाग के अधिकारी मौन

ग्राम तोरला में अवैध मुरम खनन ,लोगो व मवेशियों के लिये बना जोखिम, बना डाला बेतहाशा खाई, जनप्रतिनिधि औऱ खनिज विभाग के अधिकारी मौन 



तोरला (गोबरा नवापारा)

क्षेत्र में जहा जनप्रतिनिधि द्वारा अवैध मुरम खनन व रेत परिवहन के लिय लगातार मुद्दे बनाकर उठाते थे  पर अब उदासीन दिखाई पड़ गये  ग्राम मे हो रहे लगातार अवैध मुरम खनन |







ग्राम तोरला मे शमशान जाने के रास्ते मे खाइनुमा गहरा कर छोड़ा मुरम ठेकेदार 

 जहा ग्राम के सरपच व सचिव द्वारा  अपनी निजी स्वार्थ के लिय के लिये श्मशान जाने के रास्ते व गांव के अंदर बेतहाशा अवैध मुरम खनन कर ग्रामीण व मवेशियों के लिये बना डाला जोखिम भरा खाई औऱ बेच डाले लाखो रुपयें का मुरम|

  यह वाक्य ग्राम तोरला का है जहा ग्राम पंचायत तोरला के  सरपंच ,सचिव द्वारा आचार संहिता के दौरान अपनी निजी स्वार्थ के लिये   तालाब बनाने के नाम पर  अवैध मुरम खनन व परिवहन किये हैं।


गांव के प्राथमिक स्कूल के पीछे भूरका सड़क समीप अवैध मुरम खनन 

मिली जानकारी अनुसार रायपुर के ठेकेदार मनीष जैन को मुरम खनन के लिए बिना खनिज विभाग के बिना आदेश लिये मुरम खनन कर समीप तोरला से भूरका की ओर बनने वाले सड़क मे पहुंचाया जा रहा हैं जो ठेकेदार  खेतान कांट्रेक्शन द्वारा सड़क बनाया जा रहा हैं साथ हीं आस पास मे भी ठेकेदार द्वारा व ग्राम पंचायत तोरला के जनप्रतिनिधियो द्वारा खनिज विभाग से बिना अनुमति के  औऱ आचार संहिता के दौरान भी अपनी उची पहुच का धौस दिखाते दिन रात चैन मौन्टें लगाकर लाखो रूपये के अवैध मुरम खनन व परिवहन कर चुके है साथ ही सरकार को मिलने  वाली रायल्टी बतौर राशि को सरकार के राजकीय कोष को सेंध किया है |

खनिज विभाग कर अधिकारी को फुरसत नहीं जाँच करने के लिये

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads