आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
🎋 *05 मई 2024*🎋
✍🏻सफलता जिस ताले में बदं रहती है, वह दो चाबियों से खुलता है, एक है दृढ संकल्प, दूसरा कठिन परिश्रम।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻हमारी महानता इसमें है की हमने जीवन में क्या हासिल किया है अथवा क्या उपलब्धि पाई है, हमारी महानता इस बात में है हमने दुनिया को क्या दिया है। जब हम प्यार और सम्मान मांगते हैं, तो हम उन्हें खो देते हैं। जब यही चीज और को देते हैं। तो दाता बन जाते है, तो बदले में हमें अथाह मिलता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
जिस काम को करते हुए आपको *आन्तरिक* खुशी, संतुष्टि व निश्चिंत भाव का *अनुभव* न हो तो इसका अर्थ है वह कार्य *गलत* है। फिर चाहे उस कार्य को सारा संसार ही क्यों न कर रहा हो, क्योंकि *सही* और *गलत* की सही पहचान आंतरिक *अनुभव* से होती है।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐