शराबी बेटे को डांटना पड़ा महंगा,शराबी ने कर दी पिता की हत्या
शराबी बेटे को डांटना पड़ा महंगा,शराबी ने कर दी पिता की हत्या
सुरेंद्र जैन/धरसींवा
शराब आज क्या नहीं करा रही है हर घर को बर्बाद करने वाली शराब ने एक बेटे के हाथों फिर एक पिता की हत्या करवा दी पिता का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने शराबी बेटे को शराब पीने के कारण डांटते फटकरते थे।
यह घटना प्रदेश के किसी दूरस्थ अंचल की नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के ही गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है
पुलिस ने अपने ही पिता के हत्यारे शराबी बेटे आरोपी बसंत नायक को गिरफ्तार कर लिया है
घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमेन्द्र नायक दो पुत्र एक पुत्री के पिता थे उनका एक बेटा आरोपी बसन्त 15 साल से मामा घर रहता था वह शराब का आदि हो चुका था जब भी वह अपने पिता के घर आता था पिता से उसकी शराब के कारण अक्सर बहस होती थी बीती रात भी वह जब घर आया तो पिता उमेन्द्र ने उसे शराब के कारण डांटा लेकिन शराबी बेटे बसन्त को पिता का डांटना इतना नागबार गुजरा की उसने अपने पिता उमेन्द्र की हत्या कर दी।
*दूसरे बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने दी पुलिस को सूचना*
शराबी बेटे द्वारा पिता की हत्या की सूचना मृतक के दूसरे बेटे प्रार्थी राज नायक ने थाना गुढियारी पुलिस को दी उसने पुलिस को बताया कि वह पार्वती नगर गुढियारी में सोनकर के मकान में किराये से सहपरिवार रहता है सिटी बस में मेकेनिक का काम करता है बीती रात्रि करीबन 10/30 बजे टहलकर घर आया तो देखा की पिताजी के कमरे में लडाई झगडा की आवाज आ रही है जब वह उपर कमरे में पहुचा तो देखा की उसका बडा भाई बसंत नायक अपने पिता उमेन्द्र नायक को मारपीट कर रहा था धारदार चाकू से पिता पर वार किया जिससे उनके सीना पसली एवं कई जगह चोट लगकर खून निकल रहा था। प्रार्थी अपने पिता को आटो में मेकाहारा अस्पताल ले गया जहाँ चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया
पुलिस ने पिता के हत्यारे बेटे बसंत नायक के विरूद्ध थाना गुढियारी में अप. क्र. 392/24 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से एक धारदार बटनदार चाकू जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया