विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण विकासखंड स्रोत केंद्र अभनपुर में हुआ संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण विकासखंड स्रोत केंद्र अभनपुर में हुआ संपन्न

विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण विकासखंड स्रोत केंद्र अभनपुर में हुआ संपन्न  



अभनपुर 

 स्कूल शिक्षा विभाग और महिला एवम बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय बालवाड़ी प्रशिक्षण विकासखंड स्रोत केंद्र अभनपुर में संपन्न हुआ, तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण में श्रीमती धनेश्वरी साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम श्री राकेश कुमार साहू विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक अभनपुर के कुशल मार्गदर्शन में विकासखंड के 38 बालवाड़ी केंद्रों से कुल 78 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवम शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया। जिसमें मास्टर ट्रेनर श्रीमती स्मिता ध्रुव आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक,मास्टर ट्रेनर श्री श्रवण कुमार साहू,श्रीमती पूर्णिमा साहू, श्रीमती ऋतु साहू स्कूली शिक्षा विभाग एवं अंकिता अजीम प्रेम जी फाउंडेशन ने विभिन्न कालखंडों के माध्यम से प्रशिक्षण को साकार रूप दिया, प्रथम दिवस प्री टेस्ट से लेकर अंतिम दिवस पोस्ट टेस्ट तक सारे कालखण्ड निश्चित प्रारूप में संपन्न किया गया| जिसमें प्रशिक्षण के सभी पाठ्यक्रम एवम उसके विभिन्न मुद्दों जैसे ई सी सी ई की संरचना, एन ई पी 2020 के मुख्य लक्ष्य, एन सी एफ के सिद्धांत,बालबाड़ी एवम आंगनबाड़ी में परिवेश निर्माण,जेंडर समानता,सर्कल टाईम, दैनिक कार्य योजना,समग्र विकास की अवधारणा,बुनियादी भाषायी कौशल एवम गणित शिक्षण,थीम आधारित शिक्षण,टी एल एम निर्माण एवम उसके प्रदर्शन जैसे अनेक विषयों पर विभिन्न प्रयोगों एवम सिद्धातों के द्वारा रोचक प्रस्तुति दी,जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता प्रदान किया,प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों एवम आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते श्रीमती धनेश्वरी साहू विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने दोनों विभाग को साथ साथ चलते हुए सामंजस्य स्थापित करके बच्चों की प्रारम्भिक शिक्षा को ठोस बुनियाद प्रदान करने की अपील की,इसी कड़ी में श्री राकेश कुमार साहू विकासखंड स्रोत केंद्र समन्वयक ने प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान एवम तकनीकों को अपने कार्य स्थलों पर प्रभावी रूप से करने हेतु प्रेरित किया|

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads