जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह पहुंचें सेवानिवृत्त अधिकारियों के पास दी, कलेक्टर की पाती, किया मतदान का आग्रह
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सिंह पहुंचें सेवानिवृत्त अधिकारियों के पास दी, कलेक्टर की पाती, किया मतदान का आग्रह
रायपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज कलेक्टर की पाती वितरण अभियान में सेवानिवृत्त अधिकारियों के यहां पहुंचें। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह आज सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर एवं पूर्व अपर मुख्य सचिव श्री बी.के.एस.रे, सेवानिवृत्त आईएएस ऑफिसर श्री बी.एल.तिवारी, श्री एस.के.तिवारी श्री चंद्र प्रकाश बेहार सूचना आयुक्त श्री नरेन्द्र शुक्ला एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी ब्रिगेडियर श्री आनंद शर्मा, इतिहासकार का श्री रमेंद्रनाथ मिश्र के घर पहुंचें और आमंत्रण पत्र पीला चावल देकर मतदान आग्रह किया। इन्होने कलेक्टर की इस पहल की सराहना की। इन अधिकारियों ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि अवश्य मतदान करें और लोकतंत्र पर्व में सहभागी बनें। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीइओ श्री विश्वदीप तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।