चम्पारण मे मनाया महाप्रभूजी का 547 वा जन्ममहोत्सव,बड़ी संख्या मे पहुँचे देश विदेश के भक्तजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

चम्पारण मे मनाया महाप्रभूजी का 547 वा जन्ममहोत्सव,बड़ी संख्या मे पहुँचे देश विदेश के भक्तजन

चम्पारण मे मनाया महाप्रभूजी का 547 वा जन्ममहोत्सव,बड़ी संख्या मे पहुँचे देश विदेश के  भक्तजन



नवापारा (राजिम)

 महाप्रभूजी का 547 वा जन्ममहोत्सव उनके देश विदेश से आए भक्तजनों द्वारा बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से उनके प्राकट्योत्सव के अवसर चंपारण में मनाया गया, पीठाधिपति जय जय श्री द्वारकेश लालजी एवम अनुग्रह जी के पावन सानिध्य में प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में वन क्षेत्र की परिक्रमा की गई जिसमे बंबई, अहमदाबाद, सूरत, जामनगर, अमरावती, बैंगलोर और छत्तीसगढ़ के कोने कोने से भक्त जन पधारे थे, सुबह की मंगला के दर्शन भी सभी ने किए, मनुभाई मोदी, पोरबंदर सखीभाई जतीपुरा भारती बेन लंदन, किशोर भाई vora कल्याण बंबई से विशेष रूप से मनोरथी के रूप में आए हुए थे, जो आज बरूठनी एकादशी के दिन इस महा महोत्सव में शामिल हुए, पण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने सपरिवार छट्टी बैठक के दर्शन किए एवं  जय जय श्री द्वारकेशलाल जी  से भेंट की, जय जय श्री ने उन्हें उपर्णा ओढ़ा कर एवम प्रसादी कर्णिका देकर अनुग्रहित किया, नगर से नवनीत भाई लोटिया , कोटक परिवार, रमन भाई सोनी, पुष्पा बबला भाई दम्मानी एवम श्री गोवर्धन नाथ की हवेली जी से मुखिया जी भी सपत्नीक आए थे,

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads