बड़े आपरेशन के बाद भी वोट डालने पहुंचे नगर के राजू काबरा, कही यह बात
बड़े आपरेशन के बाद भी वोट डालने पहुंचे नगर के राजू काबरा, कही यह बात
नवापारा नगर
नवापारा नगर की एवम अंचल की प्रसिद्ध,धार्मिक,सामाजिक जनकल्याण की संस्था सुन्दरकाण्ड एवम हनुमान चालीसा समिति के संस्थापक राजू काबरा रायपुर के टैगोर नगर स्थित नवकार हॉस्पिटल में पिछले हप्ते से एडमिट थे जहां उनके कान के अंदर का बड़ा आपरेशन हुवा था।
पर जिद करके 2 दिन पहले ही छुट्टी करवाकर वोट डालने पहुंचे।
ठीक से चल नही पाने के बावजूद अपने वोट के महत्व को जानकर डालने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का महापर्व 5 वर्ष में एक बार आता है।
यदि हम इसमे वोट देने से चूक गए तो फिर किसी को दोष देने का मतलब नही है ।
वोट ही हमारी ताकत है कि हम अच्छे लोगों के हाथों देश की बागडोर सौपे जिससे देश दुनिया ने हमारे भारत का नाम रोशन हो।
हम यदि गलत लोगो के हाथों देश को सौंप देंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी भी हमे माफ नही करेगी।
राजू काबरा ने बताया कि सब काम छोड़ देना पर वोट जरूर डालना जो आपके उज्ज्वल भविष्य की राह दिखायेगा।