बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन मनाया नवापारा नगर के लोग हुए शामिल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन मनाया नवापारा नगर के लोग हुए शामिल

बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन मनाया नवापारा नगर के लोग हुए शामिल 



नवापारा (राजिम)

1 मई श्रम दिवस पर कृष्ण सरीखे कर्मयोगी बृजमोहन अग्रवाल का जन्मदिन होना मात्र कोई संयोग भर नहीं है, इसके पीछे प्रकृति की सुनियोजित व्यवस्था है कि वे अनथक, अनवरत जन जन के हित में काम करते रहें, और सेवा पथ के अपने ही कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए आगे बढ़ते रहें ,उनका जीवन, उनकी असंख्य उपलब्धियां एक अद्भुत इतिहास है, यह कहना है नगर के ज्योतिष भूषणपण्डित ब्रह्मदत्त शास्त्री का , जो हर साल की तरह इस बार भी उनके जन्मदिवस पर उनके ललाट पर मंगल तिलक लगाकर और रक्षा सूत्र बांधकर आए हैं उनके मौलश्री स्थित निवास रामजी वाटिका में पूरे प्रदेश से उनको जन्मदिन की बधाइयां देने  के लिए प्रदेश के कोने कोने से उनके शुभचितक लोग पहुंचे थे, कोई गुलदस्ता लेकर गया था, तो किसी के हाथ में बर्थडे केक था, तो कोई उनकी तस्वीर बनाकर उन्हें भेंट करने लेकर आया था, रायपुर लोकसभा के भाजपा से प्रत्याशी बृजमोहन सभी से आत्मीयता से मिल रहे थे पद्मश्री कवि सुरेंद्र दुबे, गिरीश बिस्सा, शिव मूंदड़ा, डॉक्टर वोमिका गजपाल सहित हमारे यहां से संतोष उपाध्याय, राजू सोनकर, अशोक राजपूत, आर एल साहू, डॉक्टर रमेश सोनसाईटी, मोहनलाल मानिकपन,टिकेश्वर साहू, हेमलाल साहू सोमप्रकाश साहू,  संदेश पारख सुशील साहू सहित अनेक लोगों ने बृजमोहन जी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, ब्रह्मदत्त शास्त्री ने बताया कि  भाजपा से रायपुर लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बृजमोहन जी लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं सभी 8 विधानसभाओं के गांवों, कस्बों में जाकर लोगों से मिल रहे हैं, उनके रात दिन के दौरों के बावजूद उनके चेहरे पर परिश्रम और थकावट का चिन्ह भी नही होता, अपने जन्मदिन पर भी सभी की शुभकामनाएं लेकर वे दोपहर बाद 4 बजे फिर चल पड़े अपनी लोकसभा के लोगोंसे मिलने, हम सभी लोग भगवान श्री राजीवलोचन से प्रार्थना करते हैं कि वे न केवल छत्तीसगढ में बल्कि पूरे देश में सबसे ज्यादा लीड लेकर एक रिकार्ड बनाए

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads