कलेक्टर की पाती पाकर अभिभूत हो रहे मतदाता
कलेक्टर की पाती पाकर अभिभूत हो रहे मतदाता
आरंग
सहायक रिटर्निग ऑफिसर पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार सीता शुक्ला एवं जनपद सीईओ कुमार सिंह लहरे के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अब बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मतदाताओं से घर-घर संपर्क कर हल्दी, चावल,तिलक चंदन से सम्मानित कर कलेक्टर की पाती देकर अपने दायित्व का उत्साह से निर्वहन कर रहे हैं।वहीं कलेक्टर की पाती में स्वयं जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह मतदाताओं से मार्मिक अपील करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव 7 मई मंगलवार 2024 समय प्रातः 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक शत प्रतिशत वोट के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा उनका कहना है कि मतदान करना आपका नैतिक दायित्व ही नहीं राष्ट्रीय कर्तव्य भी है तथा आपका वोट आपकी ताकत संदेश से जागरुक करते हुए लोकतंत्र को सशक्त एवं सफल बनाने का अनुरोध कर रहे हैं। ज्ञात हो कि समस्त ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर पंचायतों में गतिविधि चल रही है। वहीं स्वीप जागरूकता टीम आरंग ने इसी क्रम में ग्राम भोथली,लखौली,
आरंग के बूथ लेवल ऑफीसरों से संपर्क कर इन दृश्यों को कमरे में कैद करते हुए मतदाताओं के अनुभव भी जाने। वही अधिकारीगण लगातार मतदान केंद्रों की व्यवस्था का जायजा लेकर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर रिपोर्टिंग कर रहे हैं।