श्रीराम किंकर मानस मण्डली ने किया 17 नव वधुओं का सम्मान
श्रीराम किंकर मानस मण्डली ने किया 17 नव वधुओं का सम्मान
विगत दो वर्षो से हो रहा है नववधुओं का सम्मान
आरंग
अंचल के ग्राम चरौदा विविध आयोजनों के लिए जाना जाता है।इसी कड़ी में शुक्रवार को मातृ शक्ति सम्मान के तहत् श्रीराम किंकर मानस मण्डली चरौदा के सदस्यों ने इस वर्ष भी विभिन्न ग्रामों से नव वधु के रूप में ग्राम में आए मातृ-शक्तियों का
सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें इस वर्ष ग्राम में आए 17 नव वधुओं को आमंत्रित किया गया। मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ी में रामायण पुस्तक के लेखक व कवि प्रहलाद वैष्णव, अध्यक्षता सरपंच श्रीमती दया लोचन साहू विशिष्ट अतिथि रेखराज तारक शिक्षक व समिति सदस्यों द्वारा नववधुओं का ग्राम में अभिनंदन करते हुए अंगवस्त्र व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं इस आयोजन के बारे में श्रीराम किंकर समिति प्रमुख पोयमशरण साहू ने बताया नववधुओं का सम्मान समारोह का आयोजन विगत दो वर्षों से किया जा रहा है।नव वधुओं के सम्मान समारोह आयोजन से ग्राम में आए नव वधुओं में ग्राम के प्रति सकारात्मकता व संगठन का भाव जागृत होती है।
ग्राम में इस आयोजन की सराहना हो रही है। कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में मुख्य भूमिका पोयम,,शरण,,साहू कवि, बुगेश्वर प्रसाद साहू सहित मोहन लाल साहू , पुष्पराज साहू, टीकमचंद धीवर हेमंत साहू, टिकेश साहू ,हेमलाल साहू ,मनोज कुमार केशरवाणी, दिलीप साहू श्रीमति सरोज साहू श्रीमति देनेश्वरी साहू, लीना, खुशबू नूतन,भूमिका साहू का रहा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों व ग्रामीणों की उपस्थिति रही।