शिविर में युवाएं सीख रहे है व्यक्तित्व निर्माण के गुर रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

शिविर में युवाएं सीख रहे है व्यक्तित्व निर्माण के गुर रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश

 शिविर में युवाएं सीख रहे है व्यक्तित्व निर्माण के गुर रैली निकाल कर दिया नशा मुक्ति का संदेश 



आरंग

 शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार ब्लॉक समन्वय समिति आरंग तथा संयोजक जिला संयुक्त समन्यव रायपुर के संयोजन में गायत्री शक्तिपीठ आरंग में आयोजित शिविर में युवाएं व्यक्तित्व निर्माण के गुर सीख रहे हैं। वहीं शुक्रवार को शिविर का शुभारंभ मातलीनंदन वर्मा विकासखंड स्रोत समन्वयक आरंग द्वारा गायत्री माता में दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें प्रथम दिवस शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे निखिल चन्द्राकर ,मोहनी साहू और किरण साहू ने व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर अनेक प्रेरक प्रसंगों के माध्यम से तार्किक ढंग से व्याख्यान देते हुए व्यक्तित्व निर्माण के टीप्स दिए। वहीं द्वितीय दिवस जीवन निर्माण के लक्ष्य एवं कैरियर निर्माण, कर्मफल का सिद्धांत, आदर्श दिनचर्या, स्वास्थ्य प्रश्नोत्तरी,तनाव प्रबंधन व व्यसन मुक्ति पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही नशा मुक्ति  पर बैनर, पोस्टर व  जागरूकता नारे के साथ ही नगर के मुख्य मार्ग पर रैली निकाल कर लोगों को नशामुक्ति का संदेश दिया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवक युवतियां व गायत्री परिवार के सदस्यों व नगरवासियों की सहभागिता व उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads