21 जून विश्व योग दिवस पर नगर मे निशुल्क योग शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
21 जून विश्व योग दिवस पर नगर मे निशुल्क योग शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
नवापारा (राजिम)
नगर के गंज रोड स्थित गंगा सा मिल के पीछे अशोका हाल में 21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर नगर की सामाजिक संस्था महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा निशुल्क योग शिविर एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस योग शिविर में विभिन्न प्रकार के योग जैसे हठयोग, अयंगर योग, प्रसव पूर्व योग,चिकित्सा योग ,सर्वाइकल योग स्पॉन्डिलोसिस उपचार योग, कमर दर्द योग व ओस्टियो आर्थराइटिस योग सहितअन्य प्रकार के योग सिखाए जाएंगे। योगाचार्य श्री योगराज साहू हरिद्वार हैं। योग शिविर का समय सुबह 6बजे से 9:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। योग शिविर में शामिल होने के लिए इच्छुक व्यक्ति इन नंबरों*मो8319551173*,**999333180**पर संपर्क कर सकते हैं। बिगड़ते हुए पर्यावरण को देखते व लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम भी रखा गया है। कार्यक्रम के आयोजन कर्ताओं ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में योग शिविर में पहुंचने का आग्रह किया है।