एफएलएन प्रशिक्षण में शिक्षकों ने गणित को समझ के साथ सिखाने की ली चुनौती - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

एफएलएन प्रशिक्षण में शिक्षकों ने गणित को समझ के साथ सिखाने की ली चुनौती

 एफएलएन प्रशिक्षण में शिक्षकों ने गणित को समझ के साथ सिखाने की ली चुनौती



एफएलएन प्रशिक्षण में चौथे चरण में 207 शिक्षकों ने लिया भाग 

आरंग 

/राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के मार्गदर्शन में एफएलएन प्रशिक्षण के चौथे चरण के द्वितीय दिवस पर मास्टर ट्रेनरों ने गणित शिक्षण पर फोकस करते हुए एलाइनमेंट अर्थात शिक्षक संदर्शीका ,अभ्यास पुस्तिका एवं पाठ्य पुस्तक से समन्वय कर पढ़ने में बच्चों के तेजी से सीखने को नवाचार बताया तथा  शिक्षकों ने भी समूह गतिविधियां करते हुए गणित चर्चा, प्रस्तुतीकरण, संप्रेषण, तार्किक रवैया एवं सकारात्मक सोच के अनेक लाभ बताएं वही भाग गुणन योग एवं अंतर संक्रियाओं पर सरलीकरण के टिप्स दिए गए तथा एफएलएन अर्थात फाउंडेशन लर्निंग  एनसीएफ (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क), ईएलपीएस अर्थात अनुभव, भाषा, पिक्चर एवं प्रतीक को सीखने का सशक्त माध्यम बताया वहीं कई रोचक  गतिविधि जैसे छिपे अंक का पता लगाना, जन्मतिथि जानना, अंको से जीवन शैली एवं दैनिक जीवन की वस्तुओं से गणित शिक्षण तथा स्तर  के अनुसार वास्तविक शिक्षण देना एवं अमूर्त से मूर्त की ओर बढ़ना आदि पर प्रशिक्षण के साथ अभिनय नृत्य से प्रस्तुतीकरण भी हुआ







इस अवसर पर सभी शिक्षकों ने समझ के साथ गणित को सिखाने की चुनौती स्वीकार की तथा मास्टर ट्रेनर अमित अग्रवाल, सुमन चतुर्वेदी, डोमन डहरिया, विश्राम बंजारे, युवराम साहू, रितेश ठाकुर, होरीलाल पटेल, गिरजाशंकर अग्रवाल,  विजय देवांगन ,लखमेंदर बौद्ध, भागेश्वरी धर्मगुड़ी, किशोर शर्मा, व शैक्षिक मीडिया अरविंद वैष्णव आदि की सहभागिता रही तथा शिक्षक शिक्षिकाएं क्रमश संज्ञा चंद्राकर, सरिता चंद्राकर,ज्योति मिंज, किरण यादव भानुमति वर्मा अनीता वर्मा, सोनल मिश्रा, नैंसी पीटर ,पिंकी गुप्ता,श्वेता पाल ,योगिता बरिहा, तनुजा साहू, सीमा भांडेकर, संध्या साहू, सुधारानी , लक्ष्मी चंद्राकर, विमला सिंह, फागूराम देवांगन, नरसिंह मानिकपुरी,उमेंद्र चंद्राकर ,विनय अग्रवाल,  संतोष चंद्राकर, पवन कुमार साहू,पंकज प्रधान, उत्तम ध्रुव,  धनपाल कुर्रे ,भावेश गजपाल,  सहित आरंग समोदा  एवं चंदखुरी संकुल से 207 शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads