जर्जर भवन में बच्चों को न बैठाएं _नोडल प्राचार्य - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

जर्जर भवन में बच्चों को न बैठाएं _नोडल प्राचार्य

 जर्जर भवन में बच्चों को न बैठाएं _नोडल प्राचार्य



आरंग

 अरुंधती देवी संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की नोडल प्राचार्य हरीश शर्मा ने बैठक की एवं विस्तार से पाठ्य पुस्तक गणवेश सामग्री वितरण की जानकारी, ऑनलाइन एंट्री, कक्षा संचालन की व्यवस्था, मध्यान भोजन के सुचारू रूप से संचालन, वर्तमान शाला भवन मरम्मत योग्य अथवा जर्जर की जानकारी, स्वच्छता के बिंदु तथा एफएलएन ट्रेनिंग के शाला में क्रियान्वयन की स्थिति आदि पर विस्तार से चर्चा करते हुए उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में  जानकारी ली तथा कहा की भवन यदि मरम्मत योग्य है अथवा जर्जर है तो उसकी स्पष्ट जानकारी दें तथा किसी भी हालत में विद्यार्थियों को जर्जर भवन में न बैठाएं l उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव की भी जानकारी लेते हुए कहा कि स्कूल का वातावरण इस प्रकार से प्रिंट रिच बनाए की बच्चों की उपस्थिति बढ़े उन्होंने कहा कि बच्चों को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता होनी चाहिए तथा एफएलएन प्रशिक्षण के विद्यालय में क्रियान्वयन पर जोर देते हुए सफलता के टिप्स भी बताएं इस अवसर पर संकुल समन्वयक पोखन साहू संस्था प्रमुख शासकीय वीरांगना अवंती बाई लोधी स्कूल, शासकीय पूर्व माध्यमिक अरुंधती देवी स्कूल, शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला अकोली खुर्द, शासकीय  बालक प्राइमरी एवं पूर्व माध्यमिक शाला सदर रोड आरंग, शासकीय प्राथमिक रविदास स्कूल के संस्था प्रमुख एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads