समूह गतिविधियों से एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का तृतीय दिवस हुआ संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

समूह गतिविधियों से एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का तृतीय दिवस हुआ संपन्न

 समूह गतिविधियों से एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का तृतीय दिवस हुआ संपन्न



आरंग

 राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के निर्देशानुसार आरंग समोदा एवं चंदखुरी जोन में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षण के द्वितीय चरण के तृतीय दिवस पर मास्टर ट्रेनर गणों ने अपना ध्यान ई जादुई पिटारा, पुस्तकालय प्रबंधन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बहु भाषा शिक्षण आदि पर फोकस करते हुवे व्यापक परिचर्चा कर


  लक्ष्य को पूरा करने में आने वाली समस्याओं एवं बाधाओ पर शिक्षकों को अभिव्यक्ति के लिए बुलाया एवं इस पर सभी सहमत होते नजर आए की रूम टू रीड पूर्व गतिविधि के समान ही पाठ्यपुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, एवं शिक्षक संदर्शिका के समन्वय से बच्चों के सीखने का स्तर तेजी से  बढ़ेगा एवं परिणाम सुखद रहेंगे। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी ग्रुप एक्टिविटीज के माध्यम से गणित एवं भाषा शिक्षण को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया वहीं प्रशिक्षण में प्रतिवेदन के साथ-साथ प्रेरणा गीतों की भी प्रस्तुति हुई इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर अमित अग्रवाल, सुमन चतुर्वेदी, युवराम साहू, डोमन डहरिया, विश्राम बंजारे, रितेश ठाकुर, विजय देवांगन, होरीलाल पटेल, गिरजाशंकर अग्रवाल, किशोर शर्मा, लखमेंदर बौद्ध भागेश्वरी धर्मगुडी आदि के साथ-साथ शिक्षक गण शीला गुरुगोस्वामी, दीपक दुबे, नितिन मिश्रा, किसलाल साहू, संतोष सोनी एंजेलिना पीटर, रोशनी प्रधान, रूपकिरण गहरवाल, धर्मेंद्र दीवान प्रेमलता नेताम, हेमंतचंद्राकर, ऋषिपटेल, लीलामति पटेल, भुनेश्वरी चंद्राकर, अशोक गिलहरे ओमप्रकाश साहू सहित तीनों जोन से 210 शिक्षकों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads