नशे की लत छुड़ाने पुलिस प्रशासन ने जागरूकता रैली के माध्यम से की पहल,नशे के खिलाफ महाअभियान निजात कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नशे की लत छुड़ाने पुलिस प्रशासन ने जागरूकता रैली के माध्यम से की पहल,नशे के खिलाफ महाअभियान निजात कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आरंग
रविवार को रायपुर एवं आरंग पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में नशे से मुक्ति के लिए महाअभियान निजात कार्यक्रम का आयोजन राजपुरोहित अविनाश शर्मा के सौजन्य से किया गया। जिसके अंतर्गत नशा विरोधी जागरूकता नारो के साथ जागरूकता रैली पुलिस थाने से, नेताजी चौक, श्याम बाजार,बारगुड़ी पारा, मछली चौक होते हुए बागेश्वर पारा आरंग पहुंची। इस अवसर पर एएसपी रायपुर ग्रामीण कीर्तन राठौर ने कहा कि रायपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाई गई नशे के खिलाफ यह एक ठोस पहल है जिसके परिणाम स्वरूप न केवल अवैध नशा कारोबार चलाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है, अपितु इससे अपराधों में भी कमी आई है और लोगों को नशा छोड़कर सामान्य जीवन जीने के लिए प्रेरित किया जा रहा है उन्होंने कहा कि लोग स्वस्फूर्त होकर इस कार्यक्रम से जुड़ते चले जा रहे हैं और चाकूबाजी,लूटपाट,डकैती ,छेड़खानी,मारपीट मामलो में कमी आई है। सीएसपी माना लंबोदर पटेल ने कहा कि नशा समाज की बुराई है जो व्यक्ति और उसके परिवार को तोड़ कर रख देती है। तथा रायपुर जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संघ हितेंद्र तिवारी ने कहा कि बड़े तो बड़े अभी तो बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं जो की अत्यंत विचारणीय है ल
साथ ही मंचीय कार्यक्रम बागेश्वरपारा आरंग में कार्यक्रम का संचालन कर रही अधिवक्तासंघ अध्यक्ष आरंग रीतिशर्मा सोनपिपरे व शिक्षक अरविंद वैष्णव ने कहा कि* नशा को ना और जिंदगी को हां* वाक्य को चरितार्थ करना ही इस कार्यक्रम का महत्वपूर्ण बिंदु है, वही छालीवुड कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से *नशा नाश की जड़* का संदेश भी दिया गया जिसे जनमानस ने खूब सराहा कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी आरंग सत्येंद्र सिंह श्याम ने कहा कि आरंग पुलिस थाने में नशा मुक्ति के लिए एक कक्ष है जहां काउंसलिंग की जाती है तथा उन्होंने कहा कि इस बुराई पर सामूहिक रूप से मिलकर ही विजय पा सकते हैं सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के द्वारा सम्मानित भी किया गया जिसमें जिसमें टीआई सत्येंद्र सिंह एवं सयोजक अविनाश शर्मा(संचालक शर्मा ला चेंबर )की सहभागिता रही। इस अवसर पर कार्यक्रम में गणमान्य वरिष्ठ गण, जनप्रतिनिधि गण के के भारद्वाज,देवनाथ साहू,ध्रुव मिर्धा,गणेश साहू,सूरज लोधी,विनोद साहू,अशोक चंद्राकर ,सुशील जलक्षत्री,वेदराम खुटे आदि अधिवक्ता गण सागर पांडे,आकृति तिवारी, रीतू बुंदेल,राजीव द्विवेदी,महेश देवांगन, भवानिशंकर बंजारे,शिवशंकर महिलांग,कौशल सोनकर आदि सहित युवाओं एवं माताओ की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही।