आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋04 जून 2024*🎋
✍🏻प्रेम सिर्फ अपने काम और ईश्वर से करो, क्योंकि ये दोनो कभी धोखा नही देते।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻बहुत भाग्यशाली वह है जिसने प्रशंसा करना सीखा है, लेकिन ईर्ष्या से नहीं। दूसरों की ईर्ष्या करने से न तो उनके अच्छे भाग्य कम होता है और न ही अपना स्वयं का बढ़ता है।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
गुस्सा करने से आपके लिये आपके लिये *संघर्ष* और *दुर्भाग्य* के अलावा कुछ नहीं आता, अगर आप चाहते हैं कि चीजें बदलें, तो *बदलाव* के लिये एक अच्छा *उदाहरण* बनें।
🌸 सुप्रभात...
💐💐 आपका दिन शुभ हो... 💐💐
Thought for today 🌹
04.06.2024
याद🙇🏻♀🙇🏻 रखें ये बातें जब आप🤦🏻♀🤦🏻♂ उदास और निराशा हो तो !!
.1. वक्त सारे घाव भर देता है। हर चीज को वक्त (Time) दिजिये।
2. जीवन सुलझा होता है इसे उलझाएं नहीं, हर काम को एक एक करके करो।
3. कुछ भी उतना बुरा (Bad) नहीं है जितना कि दिखता है, इसलिए बूरा सोचना बंद करें।
4. मौके हर जगह हैं बस आप उन्हे ढूंढो (Search)।
5. अगर आपको अपने बारे में कुछ पसंद नहीं है तो
उसे आप कभी भी बदल सकते हैं।
6. असफलताएं और गलतियां आशीर्वाद और वरदान हैं,
यह जितने मिले उतना अच्छा है।
7. जाने दो यारों वाला ऐटिट्यूड (Attitude) अपनाएं, आप हमेशा खुश रहेंगे।
8. ये पूरी🌍 सृष्टि हमेशा👩🏻👦🏻 आपके पक्ष में (Favour) काम करती है न की विरोध में ऐसा सोचोगे तभी आगे बढ़ोगे।
9. हर अगला दिन आपके लिए नयी उम्मीदों का भण्डार लेकर आता है, और फिर से डटकर हिम्मत और मेहनत से अपना काम करो।
10. दुनिया🌍 में अच्छे👭🏻👬🏻👫🏻👨👩👧👦👌🏻 लोगों की कमी नहीं है, जो आपकी मदद कर सकते हैं और आपको प्रेरित कर सकते हैं। बस कौन अच्छा है यह हमें देखना है।
🌹 ओम शांति 🌹