आरंग नगर मे तीन दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर सम्पन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग नगर मे तीन दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर सम्पन्न

आरंग नगर मे तीन दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर सम्पन्न 



आरंग

 गायत्री शक्तिपीठ आरंग में आयोजित तीन दिवसीय व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर सम्पन्न हुआ। तीन दिनों तक सैकड़ों युवाओं को व्यक्तित्व निर्माण के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विकासखंड के सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।साथ ही नशा मुक्ति रैली निकालकर  नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। वहीं समापन समारोह मे गायत्री शक्तिपीठ में गत माह आयोजित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण की प्रशिक्षिकाओं को हरिद्वार से पहुंचे अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री शक्तिपीठ के सदस्यों,जिला व विकासखंड के पदाधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों,गायत्री परिवार से जुड़े लोगों व नगर वासियों की उपस्थिति रही। वहीं गायत्री शक्तिपीठ आरंग के पदाधिकारियों ने आयोजन में तन मन धन से सहयोग व सहभागिता प्रदान करने वाले सहयोगियों का आभार जताया है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads