शासकीय प्रा. शा. एवं पू. मा. शा. बैहार में मे मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
शासकीय प्रा. शा. एवं पू. मा. शा. बैहार में मे मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव
आरंग
शासकीय प्रा. शा. एवं पू. मा. शा. बैहार में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर नव प्रवेशी बच्चों को अतिथियों के हाथों गणवेश और पाठ्य पुस्तक वितरित किया गया. साथ ही मुँह मीठा कराया गया.
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को नियमित शाला आने प्रेरित किया. शाला विकास समिति के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने समुचित विकास के लिये प्रेरित किया. इस अवसर पर
श्रीमती मोंगरा साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति और अश्वनी बंजारे सचिव, शिक्षक पोखन साहू, अंजू गुप्ता, नागेंद्र देवांगन, अमृता प्रधान, प्राथ. शाला प्रधान पाठक संज्ञा चंद्राकर, शैलेंद्र धुरंधर, भारती साहू उपस्थित रहे. प्रधान पाठक विनोद चंद्राकर ने बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए अथितियों का आभार व्यक्त किया.