आरंग नगर मे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हर्षोल्लास से हुआ संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग नगर मे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हर्षोल्लास से हुआ संपन्न

आरंग नगर मे उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम हर्षोल्लास से हुआ संपन्न


 

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में ग्राम प्रभारियों ने हरसोल्लास से लिया भाग




उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम सफल बनाने ग्राम प्रभारियों ने लिया संकल्प 

आरंग

 जिला साक्षरता मिशन रायपुर अध्यक्ष कलेक्टर  डा गौरव कुमार सिंह  के मार्गदर्शन व उपाध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सर  के नेतृत्व एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग निहाली प्रसाद कुर्रे के निर्देशन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने चिन्हअंकित ग्राम प्रभारी गणों की बैठक कृषक केंद्र  आरंग में आयोजित की गई इस अवसर पर बीईओ कुर्रे ने उल्लास कार्यक्रम को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि  साक्षरता ही जीवन का कर्म है एवं इसका क्रम कभी नहीं टूटना चाहिए अतः पूरे जिले में 30000 असक्षरो को साक्षर करने की दिशा में हमें चुनौती लेना है तथा उल्लास साक्षरता केंद्र में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व नियमित मानीटरिंग की बात कही वही नोडल अधिकारी लोकेश वर्मा एवं अलंकार परिहार ने कार्यक्रम के लक्ष्य को सुगमता के साथ स्पष्ट करते हुए कहा कि 15 वर्ष से अधिक आयु वाले ऐसे असाक्षर जो पढ़ाई लिखाई से दूर हो गए हैं अथवा पढ़ना लिखना भूल गए हैं उन सभी महिलाओं एवं पुरुषों को साक्षर करने का लक्ष्य है तथा इसके लिए उन्होंने आगे कहा कि स्वयंसेवी  शिक्षक जो न्यूनतम आठवीं कक्षा पास हो अथवा रिटायर्ड शिक्षक अधिकारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी, कार्यकर्ता, स्व सहायता समूह, 10वीं 12वीं, कॉलेज के विद्यार्थी हो सकते हैं उन्होंने यह भी कहा कि 10वीं 12वीं वाले  विद्यार्थी के स्वयंसेवी शिक्षक बनने पर तथा 10 असाक्षरो को साक्षर बनाने पर उन्हें बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे तथा आकलन   सितंबर परीक्षा से पहले कुल 200 घंटे पढ़ाएंगे वहीं उल्लासऐप में असाक्षर एवं साक्षरों की ऑनलाइन एंट्री कैसे की जाए इसे प्रोजेक्टर के माध्यम से एक एक स्टेप को ऑनलाइन समझाया एवं कहां की इस कार्यक्रम का उद्देश्य हम ऐसे भी समझ सकते हैं कि साक्षर अपना काम स्वयं कर सके, पढ़ाई का माध्यम ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों हो सकता है तथा आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड केस बढ़ रहे हैं तथा भारत डिजिटल इंडिया की ओर बढ़ रहा है अतः ज़रूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति को मोबाइल बैंकिंग, व्यवहारिक ज्ञान, अच्छे बुरे की समझ एवं स्वयं पर विश्वास होना चाहिए अतः बुनियादी शिक्षा कौशल, डिजिटल साक्षरता,वित्तीय साक्षरता देश हित से जुड़ा हुआ सशक्त माध्यम है उन्होंने ग्राम प्रभारी गणों को निर्देशित किया की सर्वे की रिपोर्ट को 30 जून तक उल्लास ऐप में ऑनलाइन एंट्री कर ले तथा बताया कि जिसकी समीक्षा स्वयं जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह करेंगे। इस अवसर पर सभी ग्राम प्रभारी ने संकल्प लेते हुए उल्लास साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही तथा कार्यक्रम में  शिक्षक अरविंद कुमार वैष्णव उमेंद्र चंद्राकर, ओंकार प्रसाद वर्मा, धर्मदास पाटिल सहित 23 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रभारी गणों की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads