आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
वीडियो
शिक्षा
*"ग्राम टेकारी में न्योता भोज के साथ मनाया शाला प्रवेश उत्सव"*
बुधवार, 26 जून 2024
Edit
*"ग्राम टेकारी में न्योता भोज के साथ मनाया शाला प्रवेश उत्सव"*
आरंग
.श्रीमती शारदा देवी वर्मा (भूतपूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) के द्वारा प्राथमिक शाला टेकारी, प्राथमिक शाला कुंडा एवं पूर्व माध्यमिक शाला टेकारी मे न्योता भोज खिलाया गया एवं शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
जिसमें गांव के गणमान्य नागरिक श्री हुलास वर्मा,छेदन वर्मा, अशोक नायक एवं शाला परिवार से प्राचार्य श्री नितेश पांडे संकुल समन्वयक नरेंद्र ठाकुर प्रधान पाठक श्री फाल्गो राम वर्मा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
Previous article
Next article