मुनगेसर स्कूल में मनाया शाला प्रवेश उत्सव
मुनगेसर स्कूल में मनाया शाला प्रवेश उत्सव
आरंग
शा . प्रा. शा. मुनगेसर विकास खंड आरंग में प्रवेश उत्सव मनाया प्रबंधन समिति के सदस्य एवं पालको की उपस्थिति में नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया साथ ही उपस्थित सदस्य विजय वर्मा . डोमार बन्जारे. आर के ध्रुव. खुबचंद वर्मा सदस्यों द्वारा बच्चों को कापी पेन शीश पेंसिल रुमाल प्रदान कर बच्चों को प्रोत्साहित किये बच्चे ईनाम पाकर बहुत खुश हुआ ।
विजय वर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों को हर रोज स्कूल आने पर जोर दिया और कहा कि यदि बच्चा हर दिन नियमित शाला आयेगे तो निशचित ही उन्हे सीख पाने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि हमारी शाला मुनगेसर में एक अच्छा पर्यावरणीय वातावरण निर्मित है । संस्था के प्रधान पाठक यदि चुश्त दुरुस्त रहेगा तो वहाँ की अध्यापन कार्य निश्चित ही अच्छा होगा जो हमारे मुनगेसर स्कूल में देखने को मिलता है साथ ही संस्था को हर सम्भव सहयोग करते रहने की बात कही । डोमार बन्जारे एवं खुबचंद वर्मा ने अपनी अपनी उत्बोधन में बच्चो नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया और बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी वाणी को विराम दिये । संस्था के प्रधान पाठक ओंकार प्रसाद वर्मा ने मंच संचालन करते हुए अपनी उत्बोधन में सभी बच्चों की निरंतर प्रगति हो इन्ही शुभ कामनायें के साथ उपस्थित सदस्यों को अपनी अपनी स्तर में हर सम्भव मदद करते रहने पर जोर देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किये ।
मध्यान भोजन समूह के द्वारा आज बच्चों को भोजन में खीर पुड़ी आलु छोले की सब्जी परोसा गया ।