भाजपा नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौप की जिला अस्पताल में रात्रिकालीन मेडीकल सेवा प्रारम्भ करने की मांग - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भाजपा नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौप की जिला अस्पताल में रात्रिकालीन मेडीकल सेवा प्रारम्भ करने की मांग

 भाजपा नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौप की जिला अस्पताल में रात्रिकालीन मेडीकल सेवा प्रारम्भ करने की मांग



गरियाबंद

 बुधवार को एक दिवसीय प्रवास में पहली बार गरियाबंद पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्थानीय सर्किट हाऊस में भाजपा नेताओ ने आत्मीय स्वागत किया। इस दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओ की समस्या भी सुनी। साथ ही निराकरण का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन शॉप जिला मुख्यालय गरियाबंद की जिला अस्पताल में रात्रि कालीन मेडिकल सुविधा एवं सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। भाजयुमो नेता अजय रोहरा ने कहा कि जिला अस्पताल गरियाबंद में जिले के दूरस्थ अंचल से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोग पहुंचते हैं। यहां प्रधानमंत्री जन औषधि एवं धनवंतरी जनऔषधि केंद्र भी है। परंतु रात्रि के समय यह बंद रहते हैं। जिसके चलते हैं यहां भर्ती मरीजों को रात्रि समय में दवाई के लिए भटकना पड़ता है। इसके साथ सोनोग्राफी के लिए भी बाहर जाना पड़ता है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से हैं जिला अस्पताल गरियाबंद में रात्रि कालीन मेडिकल सुविधा एवं सोनोग्राफी की सुविधा प्रारंभ करने की मांग रखी। इधर स्वास्थ्य मंत्री ने तत्काल जिला स्वास्थ्य अधिकारी को बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दे दिए हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, सागर मयाणी, वंश सिन्हा, परमेश्वर सेन, प्रतीक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads