*तामासिवनी हाई स्कूल में योग दिवस मनाया*
*तामासिवनी हाई स्कूल में योग दिवस मनाया*
आरंग
शा. उ.मा.विद्यालय तामासिवनी में एनसीसी कैडेटों द्वारा प्राचार्य शीला नोलानी के मार्गदर्शन में एनसीसी अधिकारी बलदाऊ सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गय) । इस अवसर पर चंपारण मंडल योग प्रभारी श्री टीकमचंद साहुजी ने बताया कि योग हमारी संस्कृति की प्राचीनतम पहचान है। हर व्यक्ति के लिए योग जरूरी है। योग से शरीर के हर अंगों को ऊर्जा की प्राप्ति होती है। इससे हमारा मस्तिष्क तथा शरीर को शांति की अनुभूति होती है हमारा शरीर रोगमुक्त तथा चिल्ल प्रसन्न रहता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे तथा डोमा के सरपंच नारायण यादव, मिथलेश सिन्हा, विवेक तिवारी, चेतन साहू, इशु तिवारी, माहताब मैथिल, रविकांत तारक, और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।