पुर्व सैनिक ने मनाया अनोखी तरीके से अपना जन्मदिन
पुर्व सैनिक ने मनाया अनोखी तरीके से अपना जन्मदिन
महासमुंद
पुर्व सैनिक परिषद फूलझर अँचल के पुर्व सैनिक पुरूषोत्तम डनसना, ग्राम तोषगाँव अपना 44वाँ जन्मदिन "Green Earth 🌎 CleanEarth 🌎 विश्व पर्यावरण दिवस मे अपना जन्मदिन 44 पैड़़, पौधे ट्री गार्ड के साथ , सार्वजनिक एवं सूरक्षित जगहों पर पानी का श्रोत को देखते हुये व मुक्ति धाम, तालाब, शहीद स्मारक, जँगल विभाग मैदान महासमून्द मे लगाकर अपना जन्मदिन मनाया साथ वृक्ष व पौधों की रक्षा का संकल्प लीया ! साथ ही गूगल फार्म मे एक लीन्क (जारी किये के लोगों को वृक्षारोपण हेतू आग्रह किया!
वृक्षारोपण के लिये सी जी पुलीस व अग्निविर से प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्ष्यार्थीयों का विशेष सहयोग रहा! तालाबों के लिये कमल फूल के बिज बोये गये! इस विशेष कार्य के लिए "पुर्व सैनिक परिषद महासमून्द" के अध्यक्ष श्री यूवराज चन्द्राकर जी व "पुर्वसैनिक परिषद फूलझर अँचल " के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी द्वारा प्रशंसनीय व अनुकरणीय कार्य कहकर प्रशंसा किये!