आज का सुविचार (चिंतन) - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आज का सुविचार (चिंतन)

💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠

*🎋20 जून 2024*🎋


✍🏻दो बातें अपने अंदर पैदा कर लो। एक चुप रहना, दूसरा माफ करना। चुप रहने से बड़ा कोई जवाब नहीं होता, माफ कर  देने से बड़ी कोई सजा नहीं होती।

💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐

🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃


💥 *विचार परिवर्तन*💥


✍🏻किसी को खुशी देखकर जलना मशाल की तरह है, जो दूसरों को खाक करने से पहले स्वयं को जलाती है। इसमे जलते तो हम खुद हैं, परंतु कष्ट दुसरो को देना चाहते हैं, जबकि ये सत्य नही है, हम सभी जानते हैं कि दूसरे के लिए गड्ढा खोदना मतलब अपने लिए नर्क भोगने के बराबर है, इसलिए सबके लिए अच्छा सोचो अच्छा पाओ।

🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹

♻🍁♻🍁♻🍁♻


🙏 *ॐ शांति* 🙏


किसी को *ज्ञान* की बातें जबरदस्ती न सुनाओ, क्योंकि हर एक के सुनने का समय अपना-अपना है, पर यह निश्चित है कि इस संसार की हर आत्मा को एक न एक दिन इस ओर मुड़ना ही है। चाहे आज या कल, क्योंकि *भ्रम* का सुख *स्थाई* नहीं होता ! 


💐Brahma KuarisDaily Vichar 💐💐









































Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads