*सिलयारी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से परेशान ग्रामीणों*
*सिलयारी क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी से परेशान ग्रामीणों*
सुरेंद्र जैन /धरसींवा
ग्राम पथरी सहित आसपास के अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की समस्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीण व किसानो व्दारा बताया जा रहा है कि चोरी की घटना विगत 6 माह से चल रहा है बरतोरी खार,मंगसा,पवनी पथरी में आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है चोर सर्विस केबल को निकालने के लिए बोरवेल को बाहर खिंचकर केबल काट कर चोरी कर रहे हैं दो दिन पूर्व पथरी खार में एक ही दिन आठ किसानो का बोरवेल केबल की चोरी हुआं है। जो किसानों के पास बोरवेल है वह खेतों में धान का बोवाई कर रहे कुछ तो रोपाई के लिए धान की बीज डाल दिये है। लेकिन लगातार हो रही चोरी से खेतों में पानी नहीं मिल पा रही हैं किसानों को काफी नुक़सान उठाना पड़ रहा है।
जिससे आक्रोशित किसानों ने इसकी शिकायत सिलयारी पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई है।