आज का सुविचार (चिंतन)
💠 *Aaj_Ka_Vichar*💠
*🎋22 जून 2024*🎋
✍🏻अगर गंदे और मैले कपड़ो से हमे शर्म आती है, तो गंदे और मैले विचारों से भी हमे शर्म आनी चाहीए।
💐 *Brahma Kumaris Daily Vichar* 💐
🍃🏵🍃🏵🍃🏵🍃
💥 *विचार परिवर्तन*💥
✍🏻अच्छाई का केवल आरंभ जरूरी है, परिणाम अपने आप मिल जाता है। कभी खुशहाल, कभी उदास, कभी जीत, तो कभी हार होगी, यह जिंदगी की सड़क है धीरे-धीरे पार होगी। क्या फर्क पड़ता हैं असल मे हम कैसे हैं, जिसने जैसी राय बना ली, उसके लिए तो वैसे हैं।
🌹 *Brahma Kumaris Daily Vichar*🌹
♻🍁♻🍁♻🍁♻
🙏 *ॐ शांति* 🙏
कैसे पता चले कि हम *आध्यात्मिक* विद्यार्थी हैं? एक आध्यात्मिक मार्ग का राही अपने एक-एक *विचार* पर कड़ी नजर रखता है इसलिये उसे ज्ञान के मनन-चिंतन में बेहद *रूचि* होती है, क्योंकि वह जानता है कि जैसे विचार वैसा व्यक्तित्व और जैसा व्यक्तित्व वैसे *कर्म* और *भाग्य* ।
💐💐Brahma Kumaris Daily Vichar💐💐