Breaking news ग्राम पंचायत जौन्दी मे पहुँचे जाँच अधिकारी, पेड़ कटाई के नाम पर कार्यवाहक सरपंच टोमन साहू के विरुद्ध हुआ था शिकायत
Breaking news ग्राम पंचायत जौन्दी मे पहुँचे जाँच अधिकारी, पेड़ कटाई के नाम पर कार्यवाहक सरपंच टोमन साहू के विरुद्ध हुआ था शिकायत
नवापारा (राजिम)
समीपस्थ ग्राम पंचायत जौन्दी के कार्यवाहक सरपंच टोमन साहू के नाम पर रूपये लेकर शासकीय जमीन के पेड़ कटवाए जाने का लोगो द्वारा शिकायत किया गया था जिस पर शनिवार को जनपद पंचायत अभनपुर से जाँच अधिकारी विद्याधर साहू करारोपण आये थे वही ग्राम पंचायत जौन्दी मे अधिकारी व शिकायत कर्ता व पंचो क़ी उपस्थित मे तोरला के व्यक्ति जिनके द्वारा पेड़ काटे गये थे उसे जाँच अधिकारी द्वारा पूछे जाने पर कहा कि टोमन साहू के द्वारा अपने खेत मे लगे कहुँवा, बाबुल के पेड़ काटे जानवर पर साथ मे शासकीय जमीन मे लगे पेड़ को काटने कहा था वही पेड़ काटने वाले ने भी अपना लिखितमे कथन दिया।
ग्राम पंचायत जौन्दी के कार्यवाहक सरपंच टोमन साहू जो प्रमुख पद मे होते भी पर्यावरण का ध्यान न देकर साथ हीं कहुवा का दो पेड़ काटा जाना भी एक गंभीर विषय हैं.
अब देखना हैं कि जाँच अधिकारी अपना पूरा रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को प्रस्तुत कर आखिर क्या निर्णय लेता हैं...??