*SBIF आशा छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों का चयन होने पर मिला 10,000₹*
*SBIF आशा छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों का चयन होने पर मिला 10,000₹*
नवा रायपुर
स्कूली छात्रों के लिए एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति कार्यक्रम एसबीआई फाउंडेशन की शिक्षा इकाई - एकीकृत शिक्षण मिशन (आईएलएम) के तहत एक पहल है । इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम का उद्देश्य भारत भर में कम आय वाले परिवारों के मेधावी छात्रों को उनकी शिक्षा की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत, कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्रों को एक वर्ष के लिए 10,000 रुपये की छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर मिल सकता है।
इस छात्रवृत्ति के लिए चयनित विद्यार्थी हायर सेकेण्डरी स्कूल कुर्रू से अमन सेन, टामेश सेन, झम्मन कुर्रे, टिकेश्वरी साहू, कामनी साहू, दीपा तारक, प्रियंका साहू, निखिल पाल तथा मिडिल स्कूल चेरिया से ईशा चतुर्वेदी एवं पूजा साहू का चयन हुआ है।
स्कूली छात्रों के लिए *एसबीआईएफ आशा छात्रवृत्ति– पात्रता*
कक्षा 6 से 12 तक पढ़ने वाले छात्र पात्र हैं।
आवेदकों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त करने होंगे।
आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से 3,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस छात्रवृत्ति के अंतर्गत पूरे भारत से छात्र ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जिसके बाद योग्यता के माध्यम से शॉर्ट लिस्ट किया जाता है। उन विद्यार्थियों का ऑनलाइन साक्षात्कार लिया जाता है। उसके बाद चयन की प्रक्रिया पूर्ण होती है। पूरे भारत से छात्र आवेदन कर सकते हैं।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर के साहू एवं वर्मा सर,संकुल समन्वयक यशवंत साहू तथा बीआरसीसी राकेश साहू , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुर्रू के प्रिंसिपल एलेक्जेडर तिग्गा , समस्त स्टाफ प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला चेरिया के समस्त स्टाफ ने बधाई संदेश दिए।