*पांच वर्षों से की जा रही है गौ सेवा समिति का संचालन, पांच वर्ष पूर्ण होने पर समिति ने किया वृक्षारोपण*
*पांच वर्षों से की जा रही है गौ सेवा समिति का संचालन, पांच वर्ष पूर्ण होने पर समिति ने किया वृक्षारोपण*
आरंग
आरंग के श्री बागेश्वर नाथ महादेव गौ सेवाधाम समिति ने 14 जून 2024 को गौ सेवा समिति का सफलता पूर्वक संचालन का पांच वर्ष पूर्ण होने की स्मृति में वृक्षारोपण किया।इस मौके पर सेवा समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित होकर गौ माता की पूजा-अर्चना कर गुड़ चना मुंग का प्रसाद गौ माता को खिलाया। साथ ही सभी उपस्थित सदस्यों को भी प्रसाद वितरण किया। वहीं पांच वर्ष सफलता पूर्वक गौ सेवा समिति के संचालन की स्मृति में सभी सदस्यों, मासिक दान दाताओं, स्थापना में सहयोगियों ,आचार्य संदीप शर्मा सर्वराकार एवं अध्यक्ष डाक्टर तेजराम जलक्षत्री कोषाध्यक्ष ,अर्जुन भाई पटेल,गौ सेवक राहुल जोशी,रमन जलक्षत्री, रूपेश जलक्षत्री, सतीष अग्रवाल, अमिताभ अग्रवाल, प्रदीप चंद्राकर, यमंक चंद्राकर, संतोष सोनी,सोनू आहूजा, राधेकृष्ण शर्मा आदि सदस्यगण एकत्रित होकर संस्था को आगे बेहतर ढंग से संचालन के संबंध में अपनी अपनी विचार व्यक्त किए। वहीं सेवाधाम परिसर में वृक्षारोपण कर बरसात में जनमानस को अधिक से अधिक पौधरोपण करने व हरियाली का संदेश दिये हैं।