सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के 15 वें स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन,डिजिटल इंडिया से नारी सशक्तिकरण- सांसद बृजमोहन अग्रवाल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के 15 वें स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन,डिजिटल इंडिया से नारी सशक्तिकरण- सांसद बृजमोहन अग्रवाल

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के 15 वें स्थापना दिवस पर हुआ आयोजन,डिजिटल इंडिया से नारी सशक्तिकरण- सांसद बृजमोहन अग्रवाल 



रायपुर 

सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड के 15 वें स्थापना दिवस का आयोजन न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाइन रायपुर में दिनांक 20 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल जी माननीय सांसद, रायपुर लोकसभा, विशिष्ट अतिथि श्री मोहन एंटी जी, पूर्व अध्यक्ष, कर्मकार मंडल, श्रम विभाग, छत्तीसगढ़ सम्मिलित हुए।












सीएससी के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में श्री संदीप कुमार- वरिष्ठ प्रबंधक सीआरजीबी, श्री कुलेश्वर कुजूर - प्रधान महाप्रबंधक बीएसएनएल, श्री अनित तिवारी - परियोजना प्रबंधक यूआईडीएआई, श्री एस.के. दत्ता - महाप्रबंधक, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ, श्री आशुतोष सिंह - परियोजना प्रबंधक एफआई – सीजी एसआरएलएम, श्री अंकित कुंबलकर - परियोजना प्रबंधक चिप्स, सीएससी राज्य कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी, राज्य के विभिन्न जिलों से आए ग्रामीण उद्यमी, जिला प्रबंधक एवं  अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए।

माननीय सांसद महोदय एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ग्रामीण उद्यमियों और जिला प्रबंधकों को सम्मानित किया गया। 

सम्मान कार्यक्रम में अपने उद्बोधन मे सांसद महोदय ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में देश सभी क्षेत्र में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है जिसमे नारी शक्ति का विशेष योगदान है। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए भी ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक महिलाओं को सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण दिया जाकर ग्रामीण भारत को भी विकसित करना है। 

इस अवसर पर श्री मोहन एंटी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से अधिक से अधिक परियोजनाओं को सीएससी के माध्यम से संचालित किए जाने के प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में सीएससी के स्टेट हेड श्री जय नारायण पटेल ने मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, ग्रामीण उद्यमी, सीएससी राज्य कार्यालय स्टाफ एवं समस्त जिला प्रबंधकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास दिलाया कि माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों से प्राप्त महत्वपूर्ण सुझावों को मूर्त रूप देने हेतु दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किया जाएगा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads