नवापारा नगर के राधाकृष्ण मंदिर में होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण
नवापारा नगर के राधाकृष्ण मंदिर में होगा पार्थिव शिवलिंग निर्माण
नवापारा (राजिम)
नवापारा नगर के हृदय स्थल गांधी चौक के पास सेठ चतुर्भुज भागीरथ लाल अग्रवाल द्वारा नगर को समर्पित राधाकृष्ण मंदिर के प्रांगण में इस वर्ष भी पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा।
इस वर्ष श्रावण माह भगवान भोलेनाथ को समर्पित अति प्रिय पहला दिन ही पहला श्रावण सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है।
एवम समापन भी अंतिम श्रावण सोमवार से समापन होगा।
पहला सोमवार श्रावण कृष्णपक्ष प्रतिपदा 22 जुलाई,दूसरा सोमवार श्रावण कृष्णपक्ष नवमी 29 जुलाई,तीसरा सोमवार श्रावण शुक्लपक्ष प्रतिपदा 5 अगस्त,चौथा सोमवार श्रावण शुक्लपक्ष अष्टमी 12 अगस्त एवम पांचवा सोमवार श्रावण शुक्लपक्ष पूर्णिमा रछाबन्धन को होगा।
इस प्रकार से इस वर्ष श्रावण माह 5 सोमवार को होगा जो कि बहुत ही शुभ एवम मंगलदायक है।
दद्दा शिष्य मंडल एवम राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में पांचों सोमवार को सुबह 8 बजे से पार्थिव शिवलिंग का निर्माण होगा,दोपहर 12 बजे विधिविधान से संतोष मिश्रा ,
देवेंद्र दुबे एवम अन्य ब्राम्हणों के द्वारा अभिषेक कराया जावेगा एवम आरती के पश्चात सभी पार्थिव शिवलिंग को भक्तगण अपने सिर पर धारण कर महानदी में विसर्जित करेंगे।
इसके बाद भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी रखी गई है।
राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के सर्वराकार मोहनलाल अग्रवाल, एवम दद्दा शिष्य मण्डल के प्रमुख गोपाल गिरधारी अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध कल शुक्रवार को मंदिर प्रांगण में मीटिंग बुलाई गई थी जिसमे नगर के दद्दा शिष्य मंडल, शिवभक्त ,गणमान्य नागरिक, सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति के सदस्य आदि शामिल हुवे,
उन्होंने बताया कि पार्थिव शिवलिंग निर्माण केलिए मिट्टी एवम कंडे की राख व्यवस्था हो गई है,
पूजन सामग्री के पैकेट भी बन गए है।
जो अभिषेक के लिए सभी भक्तों को दूध,पंचामृत,जल,पूजन सामग्री,बिल्वपत्र, पुष्प वितरण किये जावेंगे।
उन्होंने सभी शिवभक्तो से कहा यह आयोजन दद्दाजी परम पूज्य साकेत वासी प्रातःस्मरणीय प्रभाकर शास्त्रीजी की प्रेरणा से हो रहा है,यह आपका अपना आयोजन है।
वैसे तो समिति सभी सामग्री उपलब्ध करावेगी फिर भी सम्भव हो तो आप भी आयोजन स्थल में दूध,
बिल्व पत्र,कनेर पुष्प दुबी लाकर पुण्य के भागीदार बन सकते है।