*सालासर समिति ने किया 18 मेधावी छात्रों का सम्मान*
*सालासर समिति ने किया 18 मेधावी छात्रों का सम्मान*
*90प्रतिशत से अधिक वालों को 21-21सौ की नगद राशि सहित उपहारों के साथ किया सम्मान*
*पहली बार 80 प्रतिशत से अधिक वालों को भी उपहार देकर किया उत्साहवर्धन*
नवापारा
नवापारा नगर की समाजसेवी एवम धार्मिक संस्था सालासर सुन्दरकाण्ड जनकल्याण समिति द्वारा शा. हरिहर शाला के 18 मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया।
जिसके अंतर्गत हरिहर हिंदी एवम अंग्रेजी दोनों माध्यमों के 10वीं तथा 12 वीं के 90 प्रतिशत से अधिक लाने वाले होनहारों को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 21- 21सौ नगद राशि,मिठाई समान देकर सम्मानित किया। वहीं नई शुरुआत करते हुए 80से 89 प्रतिशत तक मार्क्स लाने वाले 15 छात्रों को टीफिन बॉक्स,पानी बॉटल, कॉपी तथा सालासर बालाजी की तस्वीर देकर सम्मान किया गया।
*सम्मानित होने वाले विद्यार्थी*
*कक्षा 10वीं* से चैतन्य निषाद, हर्षल देवांगन, सृष्टि यदु, श्रेया हिरवानी,पवन पटेल, चंद्रप्रकाश साहू,गुलशन, शेखर,देवकुमार।
*कक्षा12वीं* से गोपाल सोनकर,विवेक तुरकाने, कमलेश,सूरज कुमार,नेमीचंद,राजेश कुमार,नैना निषाद।
संस्थापक राजू काबरा ने समिति के धार्मिक सामाजिक,जनकल्याण के कार्यो पर प्रकाश डालते हुवे सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आने वाले सत्र में भी मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की।
संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा ने सालासर समिति के इस प्रशंसनीय कार्य की सराहना की तथा शाल एवम स्मृति चिन्ह देकर समिति का सम्मान करते हुए कहा कि जब जब स्कूली बच्चों के सहयोग की बात आई
सालासर समिति स्वयम आगे बढ़कर सहयोग करने खड़ी रही । इसके लिए प्राचार्य शर्मा ने समिति का आभार जताया।
*ये रहे उपस्थित*
इस अवसर पर समिति के संस्थापक राजू काबरा,धरम साहू,पवन यदु, सुमित पंजवानी,नंन्दकिशोर राठी ,रूपेंद्र चन्द्राकर , खिलेश पैगम्बर,राजकुमार यादव आदि उपस्थित थे।