पीपला फाउंडेशन ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,फाउंडेशन ने किया रमेश की जनहितैषी कार्य की सराहना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

पीपला फाउंडेशन ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,फाउंडेशन ने किया रमेश की जनहितैषी कार्य की सराहना

 पीपला फाउंडेशन ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल,फाउंडेशन ने किया रमेश की जनहितैषी कार्य की सराहना 



 आरंग

बुधवार को नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के सदस्य रमेश देवांगन और चुमेश्वर देवांगन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायल बुजुर्ग व उनके सुपुत्र को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग पहुंचाया। फाउंडेशन के सदस्य व समाजसेवी रमेश देवांगन ने बताया बुजुर्ग मयाराम साहू ग्राम तेंदुकोना का निवासी है जो अपने सुपुत्र के साथ रायपुर से कुछ समान खरीदकर अपने घर जा रहा था।तभी शक्तिनाला के पास अचानक उनके सुपुत्र को झपकी आ गई जिससे मोटर सायकल डिवाइडर से टकरा गया।





जिससे मयाराम को गंभीर चोटे आई है। वहीं फाउंडेशन के सदस्यों ने रमेश देवांगन द्वारा लगातार जनहितैषी साहस भरा कार्य की उन्मुक्त कंठ से सराहना कर रहे हैं। ज्ञात हो कि रमेश देवांगन अब तक सैकड़ो घायलो को अस्पताल पहुंचा चुके हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads