ग्राम पी जामगांव (थनौद)मे सरपंच द्वारा तालाब सौदार्यकरण के नाम पर अवैध मुरम खनन, सरपंच से मिलीभगत कर,2 चैन मौन्टेन व दर्जनों हाइवा लगाकर कर रहे मुरम माफिया मुरम खनन
ग्राम पी जामगांव (थनौद)मे सरपंच द्वारा तालाब सौदार्यकरण के नाम पर अवैध मुरम खनन, सरपंच से मिलीभगत कर,2 चैन मौन्टेन व दर्जनों हाइवा लगाकर कर रहे मुरम माफिया मुरम खनन
अभनपुर
अभनपुर क्षेत्र मे मुरम माफिया जहाँ -तहा सक्रिय होकर तालाब सौदायिकरण के नाम से सरपंच से मिलीभगत कर रायल्टी से मिलने वाली राशि को चोरी करने मे लगे हैं।जिसकी सैकड़ो शिकायत होने के वावजूद रायपुर खनिज विभाग के अधिकारी घोर चिर निद्रा मे हैं औऱ साथ हीं कमीशन खोरी से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
रायपुर खनिज विभाग के अधिकारी के संरक्षण से अभनपुर ब्लाक मुख्यालय के समीप, उरला, बेलडीह, गिरहोला,गातापार, खोलहा मे फर्जी तरिके से पंचायत द्वारा तालाब सौदार्यकरण के नाम पर प्रस्ताव कर खनिज विभाग को भेजते हैं जो खनिज विभाग के अधिकारी बिना मौका स्थल की जाँच कर परिवहन के लिए कुछ घनमीटर आदेश जारी कर देते हैं औऱ मुरम माफिया द्वारा कई गुना. मुरम खनन कर परिवहन किया जाता आ रहा हैं जो सरपंच, माफिया औऱ खनिज विभाग के अधिकारी मिलकर शासन को मिलने वाली रायल्टी बतौर राशि को बंदरबाट किया जा रहा हैं।
ग्राम पी जामगांव मे दो चैन मौन्टेन व दर्जन भर हाइवा लगाकर दिनरात मुरम की अवैध निकासी मे लगे हुए हैं।
नियमतः रायल्टी जारी करने के पूर्व औऱ खनन पश्चात खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा खनन स्थल का जाँच किया जाता हैं पर रायपुर खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा कार्यालय मे बैठे बैठे हीं यह सब कार्य किये जा रहे हैं जो खनिज विभाग के अधिकारी द्वारा कमीशन खोरी औऱ कार्यवाही न करने से मुरम माफियों द्वारा अभनपुर क्षेत्र मे अवैध मुरम खनन करने मे हौसला बुलंद हैं वही अधिकारीयों की शिकायत मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारीयों को दिये जाने की जानकारी मिला हैं।