विश्व जनसंख्या दिवस पर बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला,दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश
विश्व जनसंख्या दिवस पर बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला,दिया जनसंख्या नियंत्रण का संदेश
आरंग
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला चरौदा में बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर जनसंख्या नियंत्रण का संदेश दिया।वहीं शिक्षको ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा 11 जुलाई 1987 को वैश्विक जनसंख्या अनुमानतः पांच अरब तक पहुंच गई थी। इसलिए इस दिन से प्रेरित होकर विश्व की जनसंख्या की ओर लोगों का ध्यान गया।जिसका उद्देश्य तीव्र गति से बढ़ रही जनसंख्या की ओर लोगों का ध्यानाकर्षण करना तथा जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न हो रही चुनौतियों पर चिंतन करना है।इस अवसर पर संस्था प्रमुख के के परमाल, वरिष्ठ शिक्षक महेन्द्र कुमार पटेल, अशोक कुमार चंद्राकर सूर्यकांत चंद्राकर दीनदयाल धीवर शिक्षिका श्रीमती संगीता पाटले सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों की उपस्थिति व सहभागिता रही।