जिला मानस संघ का वार्षिक संत समागम कार्यक्रम में 500 पौधे का वितरण
जिला मानस संघ का वार्षिक संत समागम कार्यक्रम में 500 पौधे का वितरण
आरंग
रविवार को मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर के तत्वाधान में चंदखुरी शक्ति केन्द्र के अंतर्गत ग्राम नरदहा में
वार्षिक संत समागम कार्यक्रम का आयोजन
किया गया।जिसमे प्रदेश के विभिन्न जिलों से संघ प्रमुखों की उपस्थिति व सहभागिता रही। कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि नरेन्द्र वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत नरदहा वहीं अध्यक्षता जिला मानस संघ के अध्यक्ष नारायण राम साहू सेवा निवृत्त प्राचार्य ने किया।संत समागम कार्यक्रम में तुलसी मानस प्रतिष्ठान भिलाई, राज मानस संघ धमतरी, मम राजीव लोचन गरियाबंद,महासमुंद , बलोदा बाजार,अंबागढ़ चौकी,बालोद,
बेमेतरा से भी संघ के पदाधिकारीगण पहुंच कर जिला मानस संघ रायपुर द्वारा आयोजित संत समागम कार्यक्रम में पौधे वितरण व स्वास्थ्य शिविर लगाये जाने संबंधी सामाजिक सरोकार कार्य की उन्मुक्त कंठ से सराहना किए।
सभी शक्ति केंद्रों ने मिली जिम्मेदारियों को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए वार्षिक उत्सव संत समागम कार्यक्रम को सम्पन्न करने में सहयोग प्रदान किए। इस अवसर पर 500 पौधों का वितरण तथा निः शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया। जिसमें काफी लोगो ने स्वास्थ्य जांच कराया।
सभी आमंत्रित राम भक्तों को स्मृति चिन्ह के रूप में श्रीराम गमछा, तुलसी माला ससम्मान भेंट किया गया। कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में चंदखुरी मानस शक्ति केन्द्र के सदस्यों की अहम् भूमिका रही।
आभार प्रदर्शन पूरन लाल वर्मा ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में जिला मानस संघ के सदस्यों व श्रीराम भक्तगण उपस्थित थे