ब्रह्माकुमारी संस्था ने मनाया पूर्व प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 59वी पुण्य तिथि खड़मा के ओम शाँति भवन मे आयोजित कार्यक्रम - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारी संस्था ने मनाया पूर्व प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 59वी पुण्य तिथि खड़मा के ओम शाँति भवन मे आयोजित कार्यक्रम

 ब्रह्माकुमारी संस्था ने मनाया पूर्व प्रथम मुख्य प्रशासिका  मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 59वी पुण्य तिथि 



खड़मा के ओम शाँति भवन मे आयोजित कार्यक्रम



मातेश्वरी जगदंबा की शिक्षाओ को जीवन मे उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि है ------- अंशु दीदी 


तेजस्वी यदु /छुरा :-

 छुरा जनपद के खड़मा स्थित ब्रह्माकुमारी के ओम शाँति भवन मे  ब्रह्माकुमारी संस्थान  की प्रथम पूर्व मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती की 59वी स्मृति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खड्मा सेवा केंद्र के अन्तर्गत   छुरा,गायडबरी,पिपरछेडी,कनेशर,कर्चाली,मड़ेली,कोरासी,अतरमरा,रानीपर्तेवा के लगभग 150  भाई-बहनों ने हिस्सा लिया।




 गीता पाठ शाला पीपरर्छेडी से पहुंचे ब्रह्माकुमार गोविंद भाई ने मम्मा जगदंबा सरस्वती को याद करते हुए कहा कि हमें भी मम्मा जैसे चरित्रवान बनना है। जैसे मम्मा सदैव ईश्वरीय सेवा में हां जी कहती थी हमें भी ठीक मम्मा की तरह ईश्वरीय सेवा में हां जी कहना है। साथ ही छुरा से आये  ब्रह्माकुमारी संस्थान के वरिस्ठ सदस्य सियाराम सिंहा ने कहा हमें मम्मा की तरह एक परमात्मा में संपूर्ण विश्वास रखना है। रोज अंदर से अवगुणों को निकाल मम्मा के समान संपूर्ण गुणवान बनना है। ब्रह्माकुमार तेजस्वी भाई जी  ने सभी को राजयोग मेडिटेशन करवाया।  ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अंशु  दीदी ने कहा कि हमें मम्मा के समान आज्ञाकारी, वफादार और फरमानबरदार बनना है। उनके द्वारा बताई गई अनमोल शिक्षा को अपने जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि देना है उन्होने  कहा हमें मम्मा के समान निमित्त और निर्माणचित्त बनना है। जैसे मम्मा का संपूर्ण निश्चय एक परमपिता परमात्मा निराकार शिव बाबा में था। हमें भी परमात्मा पर संपूर्ण निश्चय रखना है। कार्यक्रम की अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद ब्र्ह्माभोज कराया गया। सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों ने जगदंबा सरस्वती के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads