*ब्रह्माकुमारीज मण्डला के विश्व शान्ति भवन में एस बी आई डे, नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे, डॉक्टर्स डे एवं जी एस टी डे के उपलक्ष्य पर विशेष कार्यक्रम आयोजित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*ब्रह्माकुमारीज मण्डला के विश्व शान्ति भवन में एस बी आई डे, नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे, डॉक्टर्स डे एवं जी एस टी डे के उपलक्ष्य पर विशेष कार्यक्रम आयोजित*

 *ब्रह्माकुमारीज मण्डला के विश्व शान्ति भवन में एस बी आई डे, नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे, डॉक्टर्स डे एवं जी एस टी डे के उपलक्ष्य पर  विशेष कार्यक्रम आयोजित*



मण्डला-

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मण्डला के द्वारा एस बी आई डे, नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे, डॉक्टर्स डे एवं जी एस टी डे के उपलक्ष्य में कार्यक्रम रखा गया। यह कार्यक्रम ब्रह्माकुमारीज मार्ग, बस स्टैंड के पीछे स्थित स्थानीय सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में किया गया।
















इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मण्डला के बैंक मैनेजर भ्राता रत्नेश कुमार सिंघई, सीए भ्राता ईशान मूलचंदानी, पूर्व डाइट प्रिंसिपल बहन डॉ. रश्मि बाजपेई, बैंक स्टाफ बहन गुंजन, बहन शिखा, एवं गणमान्य सहित ब्रह्माकुमार भाई बहनें उपस्थित रहे।







सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत परमपिता परमात्मा शिव की याद से हुई। ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी बहन और बीके लता बहन ने  मंचासीन अतिथियों का तिलक लगाकर और गुलदस्ते देकर स्वागत किया। इसके साथ बैंक स्टाफ एवं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य का सम्मान किया गया।


इस विशेष अवसर पर ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने सभी अतिथियों का शब्द पुष्पों से स्वागत किया। और सभी एस बी आई डे, नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे, डॉक्टर्स डे एवं जी एस टी डे के  विशेष दिन की शुभकामनाएं दीं।


भ्राता रत्नेश कुमार सिंघई ने सभी को इन विशेष दिन की शुभकामनाएं दीं और ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद दिया। और कहा कि हम सभी कस्टमर्स को हर प्रकार की सुविधा देने की कोशिश करते हैं। और कार्य करते करते कभी कभी तनाव होता है इस तनाव से मुक्त होने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाला राजयोग मेडिटेशन को करना चाहते हैं, इसके लिए ब्रह्माकुमार बहनों को राजयोग कराने के लिए उत्सुकता दिखाई।


राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को एस बी आई डे, नेशनल चार्टर्ड अकाउंटेंट डे, डॉक्टर्स डे एवं जी एस टी डे की शुभकामनाएं दीं। और कहा कि

ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाला राजयोग मेडिटेशन सभी को करना चाहिये, इससे हमारे अंदर दृढ़ता आती है। और दिन भर कार्य करते समय हमें राजयोग मेंडिटेशन जरूर करना चाहिए, जिससे हम तनाव मुक्त रह सकें। साथ ही दीदी ने सभी को मेडिटेशन का अभ्यास कराया।


बहन रश्मि बाजपेई ने कहा कि आज के दिन सभी सम्मान पाकर अपने अंदर एक नई ऊर्जा को महसूस करते हैं है।


भ्राता ईशान मूलचंदानी ने सम्मान करने के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों का धन्यवाद दिया और कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने हम सभी को भगवान का परिचय दिया, और भगवान से ही हम सभी को कार्य करने की ताकत मिलती है।


इसके बाद सभी को राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने ईश्वरीय सौगात दी गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी बहुत खुश हुए और ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा सिखाये जाने वाले राजयोग मेडिटेशन को करने के लिए उत्सुकता दिखाई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads