महाराष्ट्र पुणे में आयोजित जूनियर & सिनियर ओपन नेशनल 7s रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में आरंग से 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ.
महाराष्ट्र पुणे में आयोजित जूनियर & सिनियर ओपन नेशनल 7s रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में आरंग से 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ.
आरंग
महाराष्ट्र पुणे में आयोजित जूनियर & सिनियर ओपन नेशनल 7s रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से 5 खिलाड़ियों जूनियर बालक वर्ग में जय प्रकाश लोधी, बालिका वर्ग में शोभा लोधी, तुलसी सोनवानी और सिनियर पुरूष वर्ग में हिमांशु लोधी, महिला वर्ग में दीपा अजगरा का चयन हुआ. सभी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया.छत्तीसगढ़ जूनियर बालिका टीम के तरफ से उच्च स्तरीय प्रर्दशन के आधार पर आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब की तुलसी सोनवानी का इंडिया कैंप के लिए चयन हुआ.खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू, चोखे लाल देवांगन, आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से सोमनाथ लोधी और सभी खिलाड़ियों ने बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.